• होम
  • खबर जरा हटकर
  • टीवी के रिमोट के लिए दादी ने डांटा, नाबालिग ने उठाया ऐसा कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

टीवी के रिमोट के लिए दादी ने डांटा, नाबालिग ने उठाया ऐसा कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट को लेकर हुए मामूली विवाद में दादी की डांट से आहत होकर एक 16 वर्षीय नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सहाना अपने घर में टीवी देख रही थी।

Grandmother gave data for TV remote, minor took such a step, you will be shocked to know
inkhbar News
  • December 22, 2024 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

बेंगलुरु: कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट को लेकर हुए मामूली विवाद में दादी की डांट से आहत होकर एक 16 वर्षीय नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के मुताबिक, घटना शिमोगा के सुलेबेले गांव की है। मृतका सहाना, जो भद्रावती तालुका के कालीहाल गांव की रहने वाली थी, अपनी दादी के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी।

रिमोट को लेकर झगड़ा

बताया जा रहा है कि सहाना अपने घर में टीवी देख रही थी। इस बीच, एक और बच्चा वहां आ गया और दोनों के बीच टीवी के रिमोट को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। यह देखकर दादी ने सहाना को डांट दिया। दादी की डांट से आहत सहाना कमरे में चली गई और वहां उसने घर में रखी चूहे मारने की दवा पी ली। जब परिवार को इसकी जानकारी मिली, तो वे उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक सहाना की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना पाकर तुंगानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सहाना की आत्महत्या की मुख्य वजह दादी की डांट से आघात होना माना जा रहा है। बता दें इसके अलावा बेंगलुरु के मधुरे गांव से भी एक ऐसा ही मामल सामने आया था, जहां 31 वर्षीय युवक ने डिप्रेशन के चलते झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक नवीन कुमार ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया।

ये भी पढ़ें: महिला से संबंध बनाने के लिए युवक हुआ इतना बेताब, कर दी पति की हत्या