नई दिल्ली: इंटरनेट पर दादा, दादी के मजेदार वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक बुजुर्ग दादी का है. वीडियो में बुजुर्ग दादी मोबाइल फोन पर बात करते हुए दिख रही हैं. उनके बात करने से यही अनुमान लगाया जा रहा है कि वो हरियाणा की हैं. दरअसल, हुआ ये कि किसी ने बुजुर्ग दादी को कॉल लगाकर दे दिया, लेकिन सामने वाले ने कॉल रिसीव नहीं किया तो कम्प्यूटर जनरेटेड आवाज़ आने लगी, जिसमें लड़की की आवाज़ आती है कि सामने वाला कॉल नहीं उठा रहा कृपया थोड़ी देर बाद कॉल करें. इस बात पर दादी को गुस्सा आ गया और दादी ने खूब खरी खोटी सुनाई. बुजुर्ग दादी की आवाज सुनकर कोई भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है।
इस वीडियो में दादी हरियाणवी में फोन कॉल पर बात करती नजर आ रही हैं. दरअसल, कोई व्यक्ति कॉल लगाकर दादी को दे देता है. लेकिन सामने वाला कॉल रिसीव नहीं करता है. तभी कंप्यूटर जनरेटेड आवाज में महिला बोलती है कि आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं वो उत्तर नहीं दे रहे हैं. इतने में बुजुर्ग दादी को गुस्सा आ जाती है और वह बोलती है कि तू क्यों दे रही है फिर जवाब…और तू क्यों बीच में बोल पड़े…
इस वीडियो को आईपीएस राहुल प्रकाश (@rahulprakashIPS) ने ट्वीट किया है और कैप्शन में लिखा कि ChatBot भाई, संभलकर आइयो इडिया में, अम्मा तुमको भी ना छोड़ने वाली हैं. इस वीडियो को अब तक तीन लाख से अधिक व्यूज और लगभग पांच हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ट्विटर यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि दिन की शुरुआत प्यारी सी बातचीत के साथ।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…