Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ‘पुष्पा 2’ के SOOSEKI गाने पर दादी ने बिखेरा जादू, अल्लू अर्जुन-रश्मिका भी हुए दिवाने!

‘पुष्पा 2’ के SOOSEKI गाने पर दादी ने बिखेरा जादू, अल्लू अर्जुन-रश्मिका भी हुए दिवाने!

Viral Video: ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए फिल्म का क्रेज काफी हाई है। अब तक रिलीज हुए फिल्म के दो गानों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। खासकर SOOSEKI गाने पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं। इस गाने का क्रेज वैसा ही है जैसा ‘पुष्पा: द राइज’ […]

Advertisement
Grandmother dances on SOOSEKI song of 'Pushpa 2'
  • June 7, 2024 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Viral Video: ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए फिल्म का क्रेज काफी हाई है। अब तक रिलीज हुए फिल्म के दो गानों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। खासकर SOOSEKI गाने पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं। इस गाने का क्रेज वैसा ही है जैसा ‘पुष्पा: द राइज’ के ‘शामी शामी’ गाने का था।

दादी का सिग्नेचर स्टेप्स

SOOSEKI पर बने रील्स में एक ‘दादी मां’ का वीडियो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है। इंस्टाग्राम पर @akshay_partha नाम के हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में दादी ने ऐसा धमाकेदार डांस किया है कि लोग उनके फैन हो गए हैं।

वीडियो में रेड साड़ी पहने दादी, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के सिग्नेचर स्टेप्स करती नजर आ रही हैं। उनकी परफेक्शन देखकर ऐसा लगेगा जैसे उन्होंने स्टार्स को भी मात दे दी है। इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं। 24 घंटे से भी कम समय में इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Partha (@akshay_partha)

यूजर्स ने बरसाया प्यार

कई यूजर्स ने इस वीडियो पर दिल और ताली वाली इमोजी कमेंट की है। एक यूजर ने लिखा, “जब भी मैं आपको देखता हूं, दादी, मेरा दिल खुशी से भर जाता है।” दूसरे ने लिखा, “ये रॉकिंग जोड़ी है।” तीसरे ने लिखा, “दादी रॉक्स…हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।

तो आप इस वीडियो को देखकर क्या कहना चाहेंगे? अपनी राय जरूर कमेंट करें।

 

ये भी पढ़ें: नहीं किया टारगेट पूरा, बॉस ने दी धमकी, कहा: चमाट मारेंगे! बिहार तक पहुंच जाओगी

Advertisement