Inkhabar logo
Google News
दादाजी की 1965 की डायरी हुई वायरल, पढ़कर पोता रह गया दंग

दादाजी की 1965 की डायरी हुई वायरल, पढ़कर पोता रह गया दंग

नई दिल्ली: यदि आप मूवी से लगाव रखते हैं तो यह खबर आपके दिल को छू लेगी. भारत के लोग फिल्म देखना खूब पसंद करते हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोग तो अपने घरों के दीवारों पर पसंदीदा फिल्मों के पोस्टर भी लगाकर रखते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने पसंदीदा फिल्म स्टार की तस्वीर वॉलेट में रखते हैं, इसके अलावा मोबाइल या लैपटॉप के स्क्रीन पर भी लगाकर रखते हैं. आज हम आपको एक ऐसी कहानी के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा. आज से करीब 58 साल पहले एक शख्स ने फिल्मों को देखने के बाद गुप्त डायरी में उनके नाम, डेट, टाइमिंग सहित कई चीजों को लिखकर रखा था, जो अब वायरल हो रहा है।

58 साल पहले बनाई थी ये डायरी

एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने दादा की डायरी की कुछ तस्वीरें शेयर किया है. उस आदमी के दादाजी ने वास्तव में उन सभी फिल्मों के नाम लिखकर रखा था जो उसने देखी थी. आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. यह 58 साल पहले सन 1985 की डायरी है जिसमें उसने मूवी से जुड़ी कई सारी जानकारी लिखी थी. इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें एक सच्चा मूवी लवर कहा और अधिकतर लोग इससे सहमत हैं. वायरल हो रहे इस तस्वीर को अक्षय नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर में एक डायरी के पन्नों को दिखाया गया है जिसमें मूवी के नाम, मूवी की भाषाएं और जिस तारीख को उन्हें देखा था, ये सब कुछ हाथ से लिखा हुआ है।

पोते ने डायरी देखकर रह गए हैरान

अक्षय के मुताबिक डॉयरी में 470 फिल्मों के रिकॉर्ड थे. अक्षय ने अपने दादाजी के लेटरबॉक्स का वर्जन के बारे में भी बताया. जिन लोगों को यह पता नहीं है, उन्हें बता दें कि लेटरबॉक्स फिल्मों में अपने रुचि को शेयर करने के लिए एक सोशल प्लेटफॉर्म है. आपके द्वारा देखी गई सभी फिल्मों को डायरी एक रिकॉर्ड के तोड़ पर भी काम करता है. ट्वीटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि बहुत समय पहले मेरे दादाजी ने अपनी देखी हुई सभी फिल्मों का रिकॉर्ड रखने के लिए लेटरबॉक्स का अपना एक वर्जन बनाया था. मैं इस बात से हैरान हूं कि उन्होंने जेम्स बॉन्ड और हिचकॉक फिल्मों को सिनेमाघरों में देखा है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Bollywood newsBreaking Newsbusiness newsDiaryGrandfather's 1965 diary went viralindia newslatest newsnewsnews HeadlinesPolitical newssports newstechnology newsToday Newstop newsडायरीदादाजी की 1965 की डायरी हुई वायरल
विज्ञापन