Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रील बनाने के चक्कर में अटक गई सांस, नदी किनारे करने लगी ऐसा काम, देखकर भड़के लोग

रील बनाने के चक्कर में अटक गई सांस, नदी किनारे करने लगी ऐसा काम, देखकर भड़के लोग

सोशल मीडिया हर किसी की जिंदगी में एक अहम फैक्टर बन गया है। सोशल मीडिया पर सुबह, शाम और रात को कई लोग रील्स और वीडियो देख रहे हैं. कभी वह नए गानों पर रील बनाते हैं तो कभी नए डायलॉग्स पर। इस रील के चक्कर में वे अक्सर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। वे लाइक और कमेंट के लिए स्टंट करते हैं।

Advertisement
Got stuck in the process of making a reel, started doing such work on the river bank, people got angry after seeing it
  • December 3, 2024 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया हर किसी की जिंदगी में एक अहम फैक्टर बन गया है। सोशल मीडिया पर सुबह, शाम और रात को कई लोग रील्स और वीडियो देख रहे हैं. कभी वह नए गानों पर रील बनाते हैं तो कभी नए डायलॉग्स पर। इस रील के चक्कर में वे अक्सर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। वे लाइक और कमेंट के लिए स्टंट करते हैं।

 

नदी में गिर जाती

 

फिलहाल इससे जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि रील बनाते वक्त एक लड़की नदी में गिर जाती है. इस क्लिप को देखकर इंटरनेट पर लोग भड़कते नजर आ रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नदी के किनारे बैरिकेड्स लगाए गए हैं. हालांकि इस बैरिकेड पर एक लड़की खड़ी नजर आ रही है. बता दें कि वह बैरिकेड पर खड़ी होकर रील बनाने की कोशिश कर रही थी. बैरिकेड पर अपना संतुलन बनाए रखने के लिए लड़की ने एक तरफ अपना दुपट्टा पकड़ रखा था और दूसरी तरफ नदी के किनारे खड़ा एक युवक उसे पकड़ रहा था.

 

लोगों ने किया कमेंट

 

लेकिन युवक अपना संतुलन खो देता है और लड़की के हाथ से दुपट्टा छूट जाता है और वह नदी में गिर जाती है. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल पिघल जाएगा. फिलहाल ये वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट sahil__riski_308 से शेयर किया गया है और कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा,’मर जाएंगे लेकिन वीडियो बनाना बंद नहीं करेंगे’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या रील के नाम पर लोग अपनी जान गंवा देंगे?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लोग कुछ भी कर लें, रील बनाने के लिए हरिद्वार जैसी जगह भी नहीं छोड़ते।’ इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

 

ये भी पढ़ें: बाबा कमरे में कर रहा था अय्याशी, उसके बाद जो हुआ शायद देख न पाए, देखें वीडियों…

Advertisement