Inkhabar logo
Google News
इस गांव में प्लास्टिक देने पर मिलता है सोना, क्या है वजह ?

इस गांव में प्लास्टिक देने पर मिलता है सोना, क्या है वजह ?

नई दिल्ली: लोग सोने खरीदने के लिए काफी पैसे लगा देते हैं. कुछ लोग पहनने के लिए सोने के गहने खरीदते हैं तो वहीं कुछ लोग निवेश के मकसद से सोने खरीदते हैं, लेकिन जरा सोचिए आपको कहीं कचरे के बदले में सोना मिल रहा हो तो शायद आप खूब कचरा लाकर उसके बदले में उससे सोना लेंगे. आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां कचरे देने पर सोना मिलता है. हालात ये हो गए हैं कि इस बात का जैसे ही उस गांव में ऐलान हुआ तो वहां कचरा ही समाप्त हो गया।

यह मामला जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के सादिवारा गांव का है. आपको बता दें कि इस गांव के सरपंच ने कुछ समय पहले प्लास्टिक प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए यह अनोखी मुहिम शुरू की है. यहां के सरपंच फारूक अहमद गनई पूरे गांव को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करना चाहते हैं, पेशे से वकील फारूक अहमद गनई प्लास्टिक प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए गांव में कई तरह की कोशिशें कर चुके, लेकिन उतनी कामयाब नहीं रहा. हालांकि इस बार की उनकी कोशिश गांव में काफी रंग ला रही है।

सोना लो और प्लास्टिक दो

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ समय पहले सरपंच ने प्लास्टिक दो और सोना लो नाम से अभियान शुरू किया था. इस अजीबोगरीब योजना के तहत यदि कोई बीस क्विंटल प्लास्टिक कचरा गांव में लाकर देता है तो उसे पंचायत की तरफ से सम्मन के तौर पर 1 सोने का सिक्का मिलेगा. आपको बता दें कि अभियान शुरू होने के बाद पंद्रह दिन के अंदर ही गांव को प्लास्टिक मुक्त घोषित कर दिया गया. यह अभियान गांव के लिए काफी फायदेमंद रहा।

कई रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि इसे देखकर आसपास के कई पंचायतों में भी इस अभियान को अपनाया गया है. सरपंच गनई का कहना है कि गांव में इनाम के बदले में पॉलिथीन देने का नारा शुरू किया जो पूरी तरह सफल हो गया।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

anantnag districtfarooq Ahmed ganigetting goldgive plastic take goldgive polythene take goldgold uniquegold unique ideaidea makes plastic freeinitiative of plasticinstead plasticJammujammu kashmir villagejk villagekashmir villageplastic freeplastic free societyplastic takesadi wara-e villageSarpanchsrinagar administeationunique ideaunique initiativevillage plastic freeअनंतनागगांवप्लास्टिकप्लास्टिक के बदले सोनाप्लास्टिक फ्रीसादिवारा गांवसोना
विज्ञापन