Advertisement

140 साल की उम्र में “गोट मैन” की मौत, बकरे की तरह सिर पर सींग

नई दिल्ली: दुनिया में कई ऐसे मामले देखने को मिल जता हैं, जिनपर यकीन करना इतना आसान नहीं होता है. उदाहरण के लिए, जानवरों की सींग के बारे में बाद करें तो बैल और बकरे की सींग को लेकर आपने कई कहानियां सुनी होगी. लेकिन किसी इंसान के सींग निकल जाए तो ये बात सुनकर […]

Advertisement
140 साल की उम्र में “गोट मैन” की मौत, बकरे की तरह सिर पर सींग
  • March 18, 2023 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दुनिया में कई ऐसे मामले देखने को मिल जता हैं, जिनपर यकीन करना इतना आसान नहीं होता है. उदाहरण के लिए, जानवरों की सींग के बारे में बाद करें तो बैल और बकरे की सींग को लेकर आपने कई कहानियां सुनी होगी. लेकिन किसी इंसान के सींग निकल जाए तो ये बात सुनकर अजीब लगता है. लेकिन ये बात सच है, क्योंकि अपनी सींग को लेकर दुनियाभर में मशहूर अली एंटर ने दुनिया को अब अलविदा कह दिया है. एक रिपोर्ट्स के अनुसार, 140 साल की उम्र में सींग के ऑपरेशन के दौरान अली एंटर की मौत हो गई. अली को “द टू-हॉर्नड” के नाम से भी दुनियाभर में जाना जाता था।

अली एंटर के माथे के दोनों साइड सींग निकल आई थी और लगातार उसमें वृद्धि होने की वजह से सींग उनके मुंह तक आ गई थी. जिससे अली एंटर को अपनी लाइफ में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उनकी एक सींग छोटी तो दूसरी सींग बहुत बड़ी थी. उनकी एक सींग बकरे के जैसे हूबहू था. इस वजह से उनकी फैमिली ने उसके सींग को एक सर्जरी के माध्यम से हटा देने का फैसला किया था. लेकिन बताया जा रहा है कि गलत तरीके से हुए ऑपरेशन की वजह से उनकी मौत हो गई।

अली एंटर की मौत से 3 दिन पहले एक वीडियो बनाया गया था. जिसमें देख सकते है कि उनके माथे पर दो सींग है और एक व्यक्ति लाल चीज से उनकी सींग को काटकर हटा रहा है. हालांकि, जब वीडियो वायरल हुई तो लोगों ने समझ लिया कि उनकी मौत इसी सर्जरी के कारण हुई. बता दें कि, अली एंटर के परिवार के एक सदस्य ने दावा किया कि अली की मौत 140 साल की वृद्धावस्था के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने से हुई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अली एंटर 100 साल तक नवयुवक की तरह सेहतमंद और चलते फिरते थे. साल 2017 तक उनकी याददाश्त एकदम दुरुस्त थी, इसके बाद उनकी हालत बिगड़ी और उन्हें भूलने की बीमारी लगी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement