नई दिल्ली। देश में आए दिन ऐसी खबरें सामने आती हैं जो किसी भी व्यक्ति को हैरान कर सकती हैं। इस बार भी जो घटना सामने आई है, वो भी कुछ ऐसी ही है। मुंबई के रहने वाले सौरभ (Goa Tourist) जब, छुट्टियां लेकर गोवा पहुंचे तो उन्होंने वहां जो हुआ उससे उनकी हवाइयां ही उड़ गईं। दरअसल, सौरभ ने सोशल मीडिया के माध्यम से गोवा में विला बुक कराया था, जो असल में वहां मौजूद ही नहीं था। बल्कि वहां उसकी जगह खाली मैदान नजर आया।
जिसके बाद सौरभ ने होमस्टेज एंड विलाज नाम की एक ट्रैवल बुकिंग कंपनी और उसके मालिक सिद्धार्थ बकरीया पर सोशल मीडिया के जरिए, धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। सौरभ Goa Tourist) ने इस संबंध में एक पोस्ट साझा किया था जिसके मुताबिक, दिसंबर के आखिरी हफ्ते में विला बुक करवाने के लिए उन्होंने ट्रैवल बुकिंग कंपनी के मालिक सिद्धार्थ बकरीया को 1.2 लाख रुपये अदा किए थे। लेकिन जब वो उस जगह पर पहुंचे तो वहां कोई विला था ही नहीं।
दरअसल, 12 दिसंबर को सौरभ ने होमस्टेज एंड विलाज से 1.2 लाख रुपये में विला बुक किया था। लेकन जब कुछ दिन पहले सौरभ के एक दोस्त ने उस जगह पर जाकर देखा तो वहां असल में कोई विला था ही नहीं। जिसके बाद कंप्लेन करने पर कंपनी ने उनकी बुकिंग रद्द कर दी और बताया कि 27 दिसंबर तक उनके 40,000 रुपये वापस कर दिए जाएंगे जबकि, बाकी के पैसे अगले 14 दिनों में वापस किए जाएंगे। जिसपर सौरभ का आरोप है कि उन्हें सिर्फ 40,000 रुपये ही वापस मिले। यही नहीं सिद्धार्थ बकरीया अब उनका फोन नहीं उठा रहा है और बहाने बनाकर पेमेंट को टाल रहा है। इस बात से नाराज सौरभ ने कहा कि बकरीया ने उन्हें कानूनी कार्रवाई करने के लिए कह दिया है।
सौरभ की इस पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि उनका भी होमस्टेज एंड विलाज के साथ कुछ ऐसा ही अनुभव (Goa Tourist) रहा। यूजर ने बताया कि सिद्धार्थ बकरीया ने उन्हें हिमाचल ट्रिप के लिए सही जानकारी नहीं दी, जिससे उन्हें लगा कि ये घोटाला हो सकता है।
ये भी पढ़ें- इस शख्स ने जिंदा रहते 800 लोगों को खिलाई तेरहवीं, जानें वजह
वहीं मनी कंट्रोल रिपोर्ट के मुताबिक, होमस्टेज़ एंड विलाज़ की खुद की कोई वेबसाइट नहीं है। ये सोशल मीडिया के जरिए काम करते हैं। इनके यहां लोग जमीन देखते हैं और व्हाट्सएप पर कनेक्ट होकर बुकिंग करते हैं। जानकारी के अनुसार उनके सोशल मीडिया पेज पर गोवा में 2,000 रुपये रात के लिए विला दिखाया है। लेकिन गूगल सर्च के मुताबिक ये विला असल में गोवा के सिओलिम में कासा रियो 2 है। मेकमाईट्रिप पर ये विला यानी एक बेडरूम और पूल वाले इस विला की बुकिंग 3,000 रुपये से शुरू होती है।
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…