टीचर्स डे के दिन बच्ची के काट दिए बाल, नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल

भोपाल: रतलाम जिले से शिक्षक दिवस के बाद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने नशे की हालत में छात्रा की चोटी काट दी। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने शिक्षक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की। बता दें, रतलाम के कलेक्टर राजेश बाथम ने […]

Advertisement
टीचर्स डे के दिन बच्ची के काट दिए बाल, नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल

Yashika Jandwani

  • September 6, 2024 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

भोपाल: रतलाम जिले से शिक्षक दिवस के बाद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने नशे की हालत में छात्रा की चोटी काट दी। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने शिक्षक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की। बता दें, रतलाम के कलेक्टर राजेश बाथम ने आरोपी शिक्षक वीर सिंह मेड़ा को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।

बेरहमी से काट दिए बाल

यह घटना संकुल केंद्र शासकीय हाई स्कूल नायन के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय सेमलखेड़ी 2 की है। वायरल वीडियो में शिक्षक वीर सिंह मेड़ा नशे की हालत में दिखाई दे रहा है और एक छात्रा के बाल बेरहमी से काट रहा है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा मदद के लिए इधर-उधर देखती हुई रो रही थी। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला, जिससे प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी।

शिक्षक को किया गया निलंबित

कलेक्टर राजेश बाथम ने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए शिक्षक वीर सिंह मेड़ा को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ने अपने पद की गरिमा के खिलाफ व्यवहार किया है, जो बिलकुल स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही, कलेक्टर ने शिक्षक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के भी निर्देश जारी किए हैं। यह घटना शिक्षक दिवस के एक दिन बाद सामने आई, जिससे शिक्षक भी काफी नाराज है। इस मामले में अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और शिक्षा विभाग ने भी इस तरह की घटनाओं पर सख्त कदम उठाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: सुहागरात के दिन दूल्हे ने कर दिया चौपट! नहीं कर पाया फीलिंग कंट्रोल, देखें वीडियो

Advertisement