बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क पर छात्राओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट लगे. दोनों गुटों की छात्राओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे और एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राएं बीच सड़क पर एक-दूसरे को मार रही हैं।
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क पर छात्राओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट लगे. वहीं बालूघाट रोड पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बनारस बैंक चौक स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्राओं के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि विवाद का कारण बॉयफ्रेंड को लेकर मनमुटाव था। देखते ही देखते यह झगड़ा गाली-गलौज से शुरू होकर मारपीट तक पहुंच गया।
दोनों गुटों की छात्राओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे और एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राएं बीच सड़क पर एक-दूसरे को मार रही हैं। इस मारपीट में कई छात्राओं को हल्की चोटें आई हैं। मामले को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया और दोनों गुटों को शांत कराया। बताया गया कि एक गुट सरकारी हाई स्कूल से था और दूसरा मिडिल स्कूल से था। मारपीट में एक छात्रा की मां और भाई ने भी हस्तक्षेप किया और दूसरे गुट की छात्राओं से भिड़ गए।
सिकंदरपुर थाना प्रभारी रमन राज ने बताया कि इस घटना को लेकर अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस बीच घटना का वीडियो किसी युवक ने छत से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो चुका है। सड़क पर इस तरह की मारपीट को लेकर स्थानीय लोगों के होश उड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: छाती पर जूते से किया वार और गर्दन पकड़कर गिराया, वीडियो देखकर खौल उठेगा खून