पंजाब: बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जा रही एक युवती को पंजाब पुलिस ने अटारी बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है। बता दें, एमपी की लड़की को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लड़के से प्यार हो गया. जिसके बाद युवती सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जाने लगी. दरअसल 24 साल की इस युवती का नाम फिजा खान है और वह मध्यप्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली है।
इतना ही नहीं युवती के पास पाकिस्तान जाने का वीजा भी मौजूद था, लेकिन पाकिस्तान पहुचंने से पहले ही फिजा खान के नाम का लुक आउट सर्कुलर जारी हो गया। जिसके बाद कस्टम विभाग और बीएसएफ के अधिकारियों ने अटारी बॉर्डर पर युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस युवती को वापस ले जाने के लिए अमृतसर पहुंच चुकी है।
युवती 14 जून को अपने घर से डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट लेकर भाग गई। जिसके बाद फिजा के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। इतना ही नहीं युवती का पासपोर्ट गायब होने के बाद से परिवार ने तुरंत पुलिस के जरिए फिजा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करवा दिया, जिससे कि वह विदेश न भाग सके।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला इश्क से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर फिजा को पाकिस्तानी युवक दिलशाद से मोहब्बत हो गई। जिसके बाद दिलशाद के कहने पर फिजा ने पासपोर्ट भी बनवा लिया। इतना ही नहीं, फिजा कई बार अपने परिवार से पाकिस्तान जाने की बात भी कह चुकी थी। जिसके बाद दिलशाद के साथ मिलकर फिजा ने पाकिस्तान का वीजा भी जारी करवा लिया, लेकिन जब वह घर से भाग गई तो मामला परिवार की समझ में आया।
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…