Advertisement

लड़की ने समझा एलन मस्क लेकिन निकला स्कैमर, ऐसे की लाखों की ठगी

नई दिल्ली: स्कैमर्स आए दिन आजीबों गरीब तरीके से ठगी करते हैं। ऐसा ही एक मामला दक्षिण कोरिया का है। जहां एक महिला एक रोमांस स्कैम का शिकार हुई। महिला का नाम जियोंग जी-सुन बताया जा रहा है। इंडिपेंडेंट यूनाइटेड किंगडम ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मामले की जानकारी दी। महिला ने स्कैमर […]

Advertisement
लड़की ने समझा एलन मस्क लेकिन निकला स्कैमर, ऐसे की लाखों की ठगी
  • April 25, 2024 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: स्कैमर्स आए दिन आजीबों गरीब तरीके से ठगी करते हैं। ऐसा ही एक मामला दक्षिण कोरिया का है। जहां एक महिला एक रोमांस स्कैम का शिकार हुई। महिला का नाम जियोंग जी-सुन बताया जा रहा है। इंडिपेंडेंट यूनाइटेड किंगडम ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मामले की जानकारी दी।

महिला ने स्कैमर को समझा एलन मस्क

महिला को लगा कि वह जिस आदमी से बात कर रही है, वह एलन मस्क है। जबकि असल में स्कैमर डीपफैक वीडियो की मदद से ऐसा कर रहा था। जियोंग ने बताया कि मस्क दफ्तर से अपनी तस्वीरें उन्हें भेजा करते थे। उन्हें अपने बच्चों के बारे में बताया करते थे। महिला कहती है कि मुझे तो ऐसा लग रहा था कि मानो मैं कोई सपना देख रही हूं। मैं एलन मस्क की आत्मकथा पढ़ने के बाद उनकी फैन बन गई थी। 17 जुलाई को जब मस्क ने मुझे फ्रेंड के तौर पर इंस्टाग्राम पर ऐड किया, तब पहले तो मुझे शक हुआ। लेकिन मस्क ने अपना आईडी कार्ड भेजा और दफ्तर से तस्वीरें भी।

Elon Musk

Elon Musk

महिला बताती है कि मस्क ने अप्रैल 2023 में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया। महिला को शुरुआत में हुआ शक उस समय दूर हुआ, जब उसे एक वीडियो कॉल आया। वीडियो कॉल में जो आदमी था, वो बिल्कुल एलन मस्क की तरह दिख रहा था। असलियत तो यह है कि स्कैमर डीपफेक वीडियो का प्रयोग कर रहा था। महिला कहती है कि एलन मस्क ने मुझे आई लव यू भी कहा।

फिर स्कैमर्स ने महिला को एक बैंक अकाउंट दिया और उसमें अपना पैसा निवेश करने के लिए कहा ताकि महिला अमीर हो सके। जिसके बाद महिला ने अपने सारे पैसे निवेश कर दिए। जब तक महिला को मालूम पड़ता कि वह स्कैमर्स है तब तक बहुत देर हो गई थी।

यह भी पढ़े-

दिल्ली के इस बार्बर को नौकरी पर रख लो Elon Musk, अमेरिकी यूट्यूबर मैक्स ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement