नई दिल्ली: देश में हर साल बहुत तरह के एग्जाम होते रहते हैं. उनमें से कुछ ऐसे भी एग्जाम होते हैं, जिन्हें हम बहुत टफ मानते हैं. वहीं उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हम बहुत आसान कहते हैं. जी हां… उन्हीं एग्जाम में से एक ऐसे भी एक्जाम होते हैं, जो बहुत […]
नई दिल्ली: देश में हर साल बहुत तरह के एग्जाम होते रहते हैं. उनमें से कुछ ऐसे भी एग्जाम होते हैं, जिन्हें हम बहुत टफ मानते हैं. वहीं उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हम बहुत आसान कहते हैं. जी हां… उन्हीं एग्जाम में से एक ऐसे भी एक्जाम होते हैं, जो बहुत टफ होते हैं, जिनको हम आईएएस का एग्जाम कहते है.
इस एग्जाम में स्टूडेंट जी तोड़ के मेहनत करते हैं, लेकिन इंटरव्यू में कुछ लोग छटा जाते हैं. तो आज हम उन्हीं इंटरव्यू में पूछे सवाल के बारे में बताएं.. तो चलिए शुरुआत करते हैं….
1. सवाल… वो कौन सी चीज है, जो औरत दिखाती है और मर्द उसे छिपाता हैं?
जवाब… अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग घूम जाता है, लेकिन यह सवाल जितना सुनने में कठिन लग रहा है, ये उतना ही आसान है. इसका का जवाब ये है कि पर्स. बता दें कि औरत पर्स को दिखा के चलती और मर्द छुपा के.
2. सवाल…. कौन से ऐसी चीज है, जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती है?
जवाब… शादी में दूल्हे के जुते
3. सवाल… एक औरत के 9 बच्चे है, उसमें से आधे लड़के है, तो आप बताइए ये कैसे सम्भव हो सकता है?
जवाब… 1 औरत और 9 बच्चें हैं, तो कुल 10 लोग हुए. उसमें से 5 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं.
4. सवाल… शरीर का कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता है?
जवाब… आंख
5. सवाल… शरीर में वो कौन सा अंग जन्म होने के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
जवाब… हमारे दांत जन्म होने के बाद आते हैं और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं.
6. सवाल… महिला का ऐसा कौन सा रूप है, जो सबको दिखाई देता है, लेकिन खुद उसका पति कभी नहीं देख पाता हैं?
जवाब… विधवा रूप
7. सवाल… एक लड़का एक लड़की के साथ ऐसा क्या करता हैं कि लड़की रोने लगती हैं?
जवाब… एक लड़का एक लड़की के साथ विवाह करता है, जिससे वो रोने लगती हैं.