नई दिल्ली: सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में न जाने लोग क्या- क्या कर बैठते हैं. कई लोग तो अपनी जान को जोखिम में भी डाल देते है. वहीं हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो बेंगलुरु से सामने आया है, जिसमें एक कपल ऐसी हरकत कर डाली है, जिसको देखने के बाद आप शर्मसार हो जाएंगे. बता दें कि वीडियो में आप देख सकते है कि लड़का बिजी सड़क बाइक चला रहा है, जबकि लड़की लड़के के गोद में ऐसी बैठी, जिसको देखने के बाद पता नहीं आप क्या कहेंगे?
वहीं इन दोनों का इस हरकत का पीछे से किसी ने वीडियो बना लिया. वहीं जब पुलिस को पता चला, तो पुलिस ने बाइक के नंबर से उसे ढूंढ निकाला है. उस शख्स के खिलाफ येलाहंका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि येलहंका पुलिस के मुताबिक उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. व्यक्ति की उम्र 21 साल है और उसका नाम सिलंबरसन है, जो कि एक कैब ड्राइवर है और शामपुरा में एमवी लेआउट में इस का घर है.
उसके खिलाफ जो धारा लगाई गई है, वो ये है.. धारा 279 आईपीसी और धारा 184, 189, 129, 177 आईएमवी , वहीं इसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. आगे मामले की जो कार्रवाई 107 सीआरपीसी के तहत ही की जाएगी.
बेंगलुरु पुलिस ने इन दोनों कपल का वीडियो भी पोस्ट किया है और लिखा है कि… अरे रोमांच चाहने वालों, सड़क स्टंट के लिए क्या स्टेज नहीं है ! कृपया इसे सभी के लिए सुरक्षित रखें. आइए हम जिम्मेदारी से सवारी करें. बता दें कि इससे पहले भी इस पहले भी इसी तरह की घटना देखने को मिल चुका है.
बेंगलुरु पुलिस ने एयरपोर्ट रोड पर स्टंट करने के चक्कर में कई युवाओं पर मामला भी दर्ज किया था. वहीं सड़क के नियम तोड़ने के चक्कर में एआई-संचालित कैमरे भी लगाए गए थे. रिकॉर्ड ये बात को बताते है कि सड़क पर जो ज्यादा दुर्घटना होती है, वो बाइक स्टंट करने की चक्कर में.
ये भी पढ़ें: बेटी के असफल होने पर पड़ोसियों ने उड़ाया मजाक, सफल हुई तो मां ने किया ऐसा काम, देखें वीडियो में….
ये भी पढ़ें: ‘I love you Jaanu’ लिखकर महिला ने शेयर किया वीडियो, देखते ही भड़क उठे लोग, देखें यहां…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…