नई दिल्ली। वैसे तो हमारे देश में टेलेंट की कोई कमी नहीं है। फिर चाहे वो गांव हो या शहर, टैलेंट जगह देखकर नहीं आता। यही नहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर भी लाखों लोग अपने टैलेंट को लोगों के सामने पेश करते ही रहते हैं। सोशल मीडिया ऐसे लोगों को अपने टैलेंट को सामने लाने का एक अच्छा मौका देता है। रोजाना कई बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग अपने इस अनोखे टैलेंट को वीडियो के जरिए सामने लाते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची को गायक कुमार सानू के गाने को गाते(Girl Sings Kumar Sanu Song) हुए देखा जा रहा है। इस बच्ची का गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

स्कूली छात्रा ने गाया कुमार सानू का गाना

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @theprayagtiwari नाम के अकाउंट द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा गाना गाते हुए दिखाई दे रही है। इस बच्ची की आवाज इतनी सुरीली है कि लोग इसके फैन हो गए हैं और जमकर बच्ची के इस टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी स्कूल की एक बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म में गायक कुमार सानू का गाना ‘तेरी उम्मीद तेरा इंतजार…’ को बेहद मासूमियत के साथ गा(Girl Sings Kumar Sanu Song) रही है। इस 49 सेकंड के वीडियो में बच्ची ने ऋषि कपूर और दिव्या भारती की फिल्म ‘दीवाना’ (1992 में रिलीज हुई) का हिट गा कर सबका दिल जीत लिया है।

लोगों ने किया रिएक्ट

इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि ब्लेसिंग योर टाइमलाइन! वहीं इस वीडियो को अब तक 1 लाख 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि पांच हजार से ज्यादा लाइक्स और बड़ी तादात में कमेंट्स आ चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि आवाज बहुत मीठी है, नजर न लगे बच्ची को। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि यह अगली श्रेया घोषाल है।