लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो साल से लगातार अश्लील फोन कॉल्स से परेशान एक युवती ने पुलिस से मदद मांगी। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की इस घटना में, पीड़िता ने शिकायत की थी कि एक अज्ञात युवक उसे फोन कर लगातार अश्लील बातें करता है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी का पता लगाया, लेकिन असलियत सामने आने पर सभी हैरान रह गए। जांच में सामने आया कि पीड़िता को परेशान करने वाला कोई लड़का नहीं, बल्कि उसकी ही बचपन की सहेली थी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले दो सालों से उसे किसी अज्ञात व्यक्ति से बार-बार फोन कॉल्स आ रहे थे। वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता था और पीड़िता के कई नंबर ब्लॉक करने के बावजूद अलग-अलग नंबरों से उसे कॉल करता रहता था। इस समस्या से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने कॉल्स की जांच शुरू की और आरोपी के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर डालकर उसकी लोकेशन ट्रैक की।
जांच में खुलासा हुआ कि यह परेशान करने वाला व्यक्ति कोई लड़का नहीं, बल्कि खुद पीड़िता की बचपन की सहेली थी। पुलिस ने आरोपी लड़की को हिरासत में लिया और पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी लड़की ने स्वीकार किया कि मजाक में उसने अपनी दोस्त को लड़के की आवाज में फोन करना शुरू किया था। इसके बाद उसने कई बार अलग-अलग नंबरों से फोन किए और अश्लील बातें कीं। उसने यह भी स्वीकार किया कि अपनी पहचान छिपाने और उसे डराने के लिए उसने धमकी भी दी थी। पीड़िता के पूछने पर भी उसने अपनी असली पहचान नहीं बताई और उसे और ज्यादा डराने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी लड़की के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे चेतावनी देकर रिहा कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में मुठभेड़, सेना के 4 जवान घायल, 1 शहीद
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…