गंगा घाट पर 'रील' बनाने का शौक बन गया जानलेवा, लड़की बहते-बहते बनी सोशल मीडिया स्टार

नई दिल्ली: हरिद्वार के गंगा घाट पर एक लड़की की जान एक सोशल मीडिया ‘रील’ के कारण जोखिम में पड़ गई। वीडियो में लड़की भगवान शिव की पूजा का दिखावा करते हुए घाट पर एक शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर बैठी है। इसके बाद, उसने गंगा के किनारे पर लगी रेलिंग पर चढ़कर चलने की कोशिश की। लेकिन, संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह अचानक गहरे पानी में गिर गई और बहने लगी।

जिंदगी और मौत के बीच की जंग

लड़की को बचाने के लिए कुछ लोग तुरंत दौड़े, लेकिन तब तक वह काफी दूर बह चुकी थी। सौभाग्यवश, नदी का बहाव उसे किनारे पर ले आया और उसकी जान बच गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे विभिन्न प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

रील की शौक़ीन इस लड़की को थोड़ी सजा देकर बहुत साफ भगवान महादेव ने बचा लिया। नहीं तो ये तो …..

वीडियो हरिद्वार के विष्णु घाट का। भगवान महादेव को भी इनका रील बनाना पसंद नहीं आया। pic.twitter.com/O3kATu4mhP

— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) September 11, 2024

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लड़की की लापरवाही पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं, एक यूजर ने लिखा, रील की शौकीन लड़की को भगवान महादेव ने बचा लिया, शायद उनकी पूजा से ही उसकी जान बच गई। एक अन्य ने टिप्पणी की, धर्म के नाम पर रील बनाना हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है। इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। किसी ने कहा, आजकल धर्म का दिखावा करने वाले लोग सिर्फ फोटोज और वीडियो के लिए ऐसा कर रहे हैं, असलियत से उनका कोई वास्ता नहीं।

सीख और चेतावनी

यह घटना दर्शाती है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के लिए की गई लापरवाह हरकतें कितनी खतरनाक हो सकती हैं। लोगों को समझना चाहिए कि धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और सोशल मीडिया के शौक को अपनी जान के खतरे से न जोड़ें।

 

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार का तोहफा, बुजुर्गों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक फ्री इलाज

ये भी पढ़ें:ये पेड़ सांपों को बुलाते है अपने पास, जानें वजह

Tags

hindi newsinkhabarRerl On Ganga GhatRiver Gangatrending reeltrending videoViral video
विज्ञापन