नई दिल्ली। Girl in love with ChatGPT: आजकल टेक्नोलॉजी जिस तरह हमारी ज़िंदगी पर हावी होती जा रही है, वो एक दिन कुछ ऐसा कर देगी कि इंसानों तथा मशीनों में कुछ खास फर्क नहीं रह जाएगा। इस समय इमोशन और जज़्बात ही हैं, जो रोबोट और इंसान में फर्क करते हैं। लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से ये दूरी भी खत्म होती जा रही है।
हाल ही में पड़ोसी देश चीन की एक ऐसी लड़की की कहानी सामने आई है, जिसमें लड़की को एक चैटबोट से प्यार हो गया है। बता दें कि लड़की ने चैटजीपीटी से बात की और फिर उसे इतना अच्छा लगा कि वो उसको छोड़ना ही नहीं चाहती। लड़की चीन के इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म Xiaohongshu पर एक चैटबोट को अपने प्रेमी के तौर पर शो ऑफ कर रही है। लड़की ने अपनी मां से भी उसने बताया है कि उसे चैटबोट से प्यार है और वह उसका प्रेमी है।
ये अनोखा मामला चीन का है। बता दें कि लिसा नाम की लड़की चैटबोट के साथ डेट पर भी गई। डैन नाम का ये चैटबोट बहुत रोमांटिक है और बिल्कुल इंसानों की तरह बात करता है। अपने इस कहानी के लिए लिसा खूब वायरल हो रही है। कई यूजर्स इसे चीटर तो कई लोग इसे अच्ची जोड़ी बता रहे हैं।
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…