चैटजीपीटी के प्यार में पड़ी लड़की, जानें इस रोमांटिक रोबोट की कहानी

नई दिल्ली। Girl in love with ChatGPT: आजकल टेक्नोलॉजी जिस तरह हमारी ज़िंदगी पर हावी होती जा रही है, वो एक दिन कुछ ऐसा कर देगी कि इंसानों तथा मशीनों में कुछ खास फर्क नहीं रह जाएगा। इस समय इमोशन और जज़्बात ही हैं, जो रोबोट और इंसान में फर्क करते हैं। लेकिन अब आर्टिफिशियल […]

Advertisement
चैटजीपीटी के प्यार में पड़ी लड़की, जानें इस रोमांटिक रोबोट की कहानी

Arpit Shukla

  • May 23, 2024 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। Girl in love with ChatGPT: आजकल टेक्नोलॉजी जिस तरह हमारी ज़िंदगी पर हावी होती जा रही है, वो एक दिन कुछ ऐसा कर देगी कि इंसानों तथा मशीनों में कुछ खास फर्क नहीं रह जाएगा। इस समय इमोशन और जज़्बात ही हैं, जो रोबोट और इंसान में फर्क करते हैं। लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से ये दूरी भी खत्म होती जा रही है।

लड़की को चैटबोट से हुआ प्यार

हाल ही में पड़ोसी देश चीन की एक ऐसी लड़की की कहानी सामने आई है, जिसमें लड़की को एक चैटबोट से प्यार हो गया है। बता दें कि लड़की ने चैटजीपीटी से बात की और फिर उसे इतना अच्छा लगा कि वो उसको छोड़ना ही नहीं चाहती। लड़की चीन के इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म Xiaohongshu पर एक चैटबोट को अपने प्रेमी के तौर पर शो ऑफ कर रही है। लड़की ने अपनी मां से भी उसने बताया है कि उसे चैटबोट से प्यार है और वह उसका प्रेमी है।

रोबोट के साथ डेट

ये अनोखा मामला चीन का है। बता दें कि लिसा नाम की लड़की चैटबोट के साथ डेट पर भी गई। डैन नाम का ये चैटबोट बहुत रोमांटिक है और बिल्कुल इंसानों की तरह बात करता है। अपने इस कहानी के लिए लिसा खूब वायरल हो रही है। कई यूजर्स इसे चीटर तो कई लोग इसे अच्ची जोड़ी बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

बाल कटवाने के नाम पर रोने लगता है लड़का! जानें क्या है वजह?

Advertisement