नई दिल्ली: मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर को देखकर अक्सर लोगों की रूह कांप जाती है. वहीं में कुछ लोग ऐसे भी है जो मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवरों का सामना करते समय बिलकुल भी नहीं घबराते हैं । हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपनी निडर अंदाज से […]
नई दिल्ली: मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर को देखकर अक्सर लोगों की रूह कांप जाती है. वहीं में कुछ लोग ऐसे भी है जो मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवरों का सामना करते समय बिलकुल भी नहीं घबराते हैं । हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपनी निडर अंदाज से सबको हैरान कर दिया। बता दें, इंस्टाग्राम यूजर गैबी (@gabbynikolle) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक तालाब में तैरते हुए मगरमच्छ के साथ नजर आ रही हैं।
गैबी पेशे से जानवरों रेस्क्यू करती हैं और उनका सपना है कि वह जानवरों के लिए एक प्राकृतिक घर बनाएं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद वीडियो में वह अक्सर जंगली जानवरों के साथ दिखाई देती हैं, लेकिन उनका सबसे ज्यादा सामना मगरमच्छों से होता है। हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो में गैबी एक जंगल या पार्क जैसी जगह पर हैं, जहां वह एक तालाब में उतरती हैं। उनके हाथ में एक डंडा है, जिससे वह खुद को सुरक्षित दूरी पर बनाए रखने की कोशिश करती हैं। तालाब में पहले से ही एक बड़ा मगरमच्छ तैर रहा है, जिसका नाम उन्होंने बेला बताया है।
View this post on Instagram
बेला एक मादा मगरमच्छ है और उसकी प्रकृति काफी हिंसक बताई जाती है। इसलिए गैबी और उनकी टीम उसे शांत करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उसे खाना खिलाते समय वह गुस्सा न हो जाए। वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही गैबी पानी में जाती हैं, बेला उनके पास आ जाती है। इसके बाद गैबी उसे खाना खिलाने लगती हैं। वहीं जिस तरह से लड़की मगरमच्छ के साथ पानी में उतरती हैं, वह बेहद खतरनाक है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
एक यूजर ने सवाल किया कि जब गैबी ने मगरमच्छ की पीठ को छुआ, तो क्या वह उसे महसूस कर पाया होगा? वहीं, दूसरे यूजर ने गैबी की हिम्मत की तारीफ करते हुए पूछा कि क्या उन्हें मगरमच्छ के पास डर नहीं लग रहा था. इसके बाद गैबी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग लड़की की हिम्मत देख हैरान हो गए है.
यह भी पढ़ें: अरे बाप रे! डैम का मुआयना करने गए इंजीनियर साहब खुद बह गए, वीडियो देखकर दहल जाएंगे