Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Australia से आई छोरी, हरियाणा के खेतों में उठा रही घास का गट्ठर, Video देख हैरान हुए लोग

Australia से आई छोरी, हरियाणा के खेतों में उठा रही घास का गट्ठर, Video देख हैरान हुए लोग

नई दिल्ली: हर दिन कुछ न कुछ चीजें इंटरनेट पर देखने को मिलती है जो कई मायने में थोड़ा चौंकाती है या अचरज भरी रहती है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपको दिखाएंगे. इस वीडियो में एक विदेशी छोरी बोझा ढोते हुए नजर आ रही हैं. घास का गट्ठर ढो रही विलायती छोरी   View […]

Advertisement
Australia से आई छोरी, हरियाणा के खेतों में उठा रही घास का गट्ठर, Video देख हैरान हुए लोग
  • April 4, 2024 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: हर दिन कुछ न कुछ चीजें इंटरनेट पर देखने को मिलती है जो कई मायने में थोड़ा चौंकाती है या अचरज भरी रहती है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपको दिखाएंगे. इस वीडियो में एक विदेशी छोरी बोझा ढोते हुए नजर आ रही हैं.

घास का गट्ठर ढो रही विलायती छोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Loveleen Vats (@loveleenvats)


जब भी कोई विदेशी भारत में आता है तो यहां की संस्कृति और रहन-सहन को देखकर काफी हैरान होता है. और वो इसमें रचना-बसना भी चाहते हैं. इस वीडियो में भी कुछ उसी तरह दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न की रहने वाली ये लड़की ठेठ देसी अंदाज में सिर पर घास का गट्ठर ढो रही है.आप इस वीडियो में विदेशी महिला को हरियाणा के खेतों में टहलते हुए देख सकते हैं. इसी के साथ यह विदेशी महिला एक शख्स की मदद से अपने सिर पर घास का गट्ठर लेकर भी कुछ दूर चलती है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो इस लड़की का नाम कर्टनी है और ये मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है. खेतों की पगडंडियों पर दिख रहा शख्स उसका पति लवलीन है. बता दें हरियाणा के रहने वाले लवलीन और ऑस्ट्रेलियन कर्टनी की शादी हुई है और वो मेलबर्न में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

अबतक इतने लाख लोगों ने देखा वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लवलीन ने अपने अकाउंट loveleenvats से शेयर किया है. अबतक इस वीडियो को 65 लाख लोग देख चुके हैं. जबकि 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे पंसद किया है. और कई सौ लोगों ने इस वीडियो पर दिलचस्प कमेंट किया है.

Advertisement