Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लड़की ने दिया फर्राटेदार गाली, मां बोली बेटी है IPS क्या कर लेगा, देखकर दंग रह जाएंगे आप

लड़की ने दिया फर्राटेदार गाली, मां बोली बेटी है IPS क्या कर लेगा, देखकर दंग रह जाएंगे आप

पीएम मोदी देशभर में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाएं जरूरत से ज्यादा ताकतवर होती हैं। दिल्ली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक मां-बेटी पुलिसकर्मी से भिड़ती नजर आ रही हैं.

Advertisement
Girl abused violently, mother said she is a daughter, what will IPS do, you will be stunned to see
  • January 14, 2025 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: पीएम मोदी देशभर में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाएं जरूरत से ज्यादा ताकतवर होती हैं। दिल्ली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक मां-बेटी पुलिसकर्मी से भिड़ती नजर आ रही हैं. बेटी जब जमकर गालियां देती है तो मां धमकी देती नजर आती है कि उसकी बेटी आईपीएस बनेगी.

बहस शुरू हो जाती

वहीं पूरा मामला सड़क पर गलत तरीके से कार पार्क करने का है। जिसके बाद कोई इस पर सवाल उठा देता है जिसके बाद बहस शुरू हो जाती है. इस दौरान देखा गया कि मां-बेटी उस शख्स से झगड़ रही थीं. जबकि वह शख्स अपनी सुरक्षा के लिए वीडियो बना रहा है. शख्स ने कहा कि जब मैंने आपसे सड़क से कार हटाने के लिए कहा तो आप महिला कार्ड खेल रहे हैं. इस दौरान महिला ने कहा कि उसकी बेटी आईपीएस है, वह उसे तुरंत जेल भेज सकती है.

शख्स को जमकर गालियां दीं

इस दौरान महिला और उसकी बेटी ने भी शख्स को जमकर गालियां दीं. इसके बाद शख्स ने कहा कि आपके परिवार वालों ने आपको यही संस्कार सिखाए हैं, जिस पर बेटी कहती नजर आ रही है कि हां जाओ और मेरी मां से संस्कार सीखो, तुम कुछ नहीं कर पाओगे. आप जो चाहे करें। इसी तरह बहस करते हुए मां-बेटी कार में बैठ कर निकल जाती हैं.

 

ये भी पढ़ें: TikTok बनाने की लत, मासूम बच्चा को मारी जोरदार लात, वीडियो वायरल

Tags

Girl

Advertisement