Video Viral: जंगल में ‘जिराफ’ का खतरनाक वीडियो, खाना समझकर हवा में लटकाई बच्ची

Jungle Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टेक्सास के वाइल्डलाइफ सेंटर में एक घटना को दिखाया गया है। इस वीडियो में एक जिराफ ने दिखाया कि जब हम जानवरों के करीब जाते हैं, तो हमेशा उन्हें जानवर मानना चाहिए। इसमें जिराफ ने ट्रक में बैठी दो साल की बच्ची […]

Advertisement
Video Viral: जंगल में ‘जिराफ’ का खतरनाक वीडियो, खाना समझकर हवा में लटकाई बच्ची

Anjali Singh

  • June 12, 2024 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Jungle Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टेक्सास के वाइल्डलाइफ सेंटर में एक घटना को दिखाया गया है। इस वीडियो में एक जिराफ ने दिखाया कि जब हम जानवरों के करीब जाते हैं, तो हमेशा उन्हें जानवर मानना चाहिए। इसमें जिराफ ने ट्रक में बैठी दो साल की बच्ची को अपने मुंह से दबोचकर उसे उठा लेता है और गाड़ी के बाहर खींचता है और फिर उसे उसकी मां के पास फेक देता है । इस कुछ सेकेंड के एनकाउंटर ने सभी को बेहद डरा दिया। वही यह घटना दर्शकों को भी बेहद डरा देने वाली है। इस वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है।

जिराफ ने हवा में लटकाई बच्ची

नियमों में बदलाव की संभावना

इस इंसिडेंट के बाद बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन इस घटना ने इंसान और जानवरों की सुरक्षा से जुड़े कई नियमों पर सवाल खड़े कर दिए है। ‘इंस्टाग्राम’ पर ‘@expressnews’ ने बताया कि इस इंसिडेंट के बाद सेंटर ने अपनी विजिटिंग पॉलिसी में कई बदलाव किए गए हैं। उनके एक प्रवक्ता ने कहा, “हमें हमेशा हमारे मेहमानों और जानवरों की सुरक्षा को पहले मानना चाहिए। इस घटना के बाद हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि इस तरह का अनुभव फिर से न हो।”

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा गया है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। वे इस घटना को एक सबक समझ रहे हैं और उसके बारे में अपने आइडियाज शेयर कर रहे हैं।


ये भी पढ़ें: मेट्रो में ‘चाचा’ ने जमाए मोहम्मद रफी के गाने, वीडियो हुआ वायरल….

Advertisement