इलाज करवाना पड़ गया भारी, वैक्सीन लगाने के बाद महिला की बिगड़ी तबियत

नई दिल्ली: पैरॉक्सिस्मल नॉक्टर्नल हीमोग्लोबिनुरिया यानी (पीएनएच) नामक बीमारी का इलाज कराना एक महिला को काफी भारी पड़ गया। दरअसल महिला (पीएनएच) नामक बीमारी से पीड़ित थी। जिसके बाद जनवरी में यूसीआई मेडिकल सेंटर में टीकाकरण कराया था जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई। वैक्सीन लगाने के बाद बिगड़ी हालत जानकारी के मुताबिक (पीएनएच) […]

Advertisement
इलाज करवाना पड़ गया भारी, वैक्सीन लगाने के बाद महिला की बिगड़ी तबियत

Shweta Rajput

  • September 20, 2024 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पैरॉक्सिस्मल नॉक्टर्नल हीमोग्लोबिनुरिया यानी (पीएनएच) नामक बीमारी का इलाज कराना एक महिला को काफी भारी पड़ गया। दरअसल महिला (पीएनएच) नामक बीमारी से पीड़ित थी। जिसके बाद जनवरी में यूसीआई मेडिकल सेंटर में टीकाकरण कराया था जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई।

वैक्सीन लगाने के बाद बिगड़ी हालत

जानकारी के मुताबिक (पीएनएच) नामक बीमारी से पीड़ित एलेक्सिस लॉरेंस अब जीवन के लिए काफी संघर्ष कर रही हैं। महिला की पहचान 23 वर्षीय अमेरिका के फ्लोरिडा की निवासी एलेक्सिस लॉरेंस के नाम से हुई है। यूसीआई मेडिकल सेंटर में लॉरेंस ने अपने इलाज के दौरान टेटनस, न्यूमोकोकल और मेनिन्जाइटिस आदि के जरूरी टीके लगवाए थे। उसको इस बात की उम्मीद थी कि वह इससे ठीक हो जाएगी। परंतु टीका लगवाने के दस मिनट बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी। इसके अलावा महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण लॉरेंस की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

टीम को नियुक्त किया

महिला ने जबड़े में समस्या और उल्टी जैसे लक्षणों का अनुभव किया। इसी कारण से उसकी हालत और ज्यादा खराब होने लगी। कैलिफ़ॉर्निया में एलेक्सिस लॉरेंस के पास स्वास्थ्य नहीं था, जिसके कारण उसको लॉस एंजिल्स के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इस मामले को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि महिला के इलाज के लिए धन इकट्ठा किया जा रहा है। फइलहाल वीएसआरएफ ने महिला की देखभाल के लिए एक पंजीकृत नर्स एंजेल वुल्फ्रेक्ट और डॉक्टरों की एक टीम को मौजूद रखा हुआ है। इस घटना के बारे में सोशल मीडिया एलेक्सिस लॉरेंस ने पोस्ट भा शेयर किया है। शुरुआत में एलेक्सिस लॉरेंस ने शुरुआत में रक्त विकार के लिए इलाज करवाया था। परंतु रक्त आधान से कुछ राहत मिली, लेकिन बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई।

 Also Read…

सैकड़ों लड़कियों के साथ सो चुका है बॉलीवुड का यह हीरो, रेखा-माधुरी भी रही थीं गर्लफ्रेंड

Advertisement