Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Ganesh Chaturthi 2022 : भगवान गणेश का बना आधार, स्कैन करने के बाद होते हैं दर्शन

Ganesh Chaturthi 2022 : भगवान गणेश का बना आधार, स्कैन करने के बाद होते हैं दर्शन

रांची : इंटरनेट की दुनिया में हम रोज किसी न किसी ऐसी चीज़ से टकराते हैं जिसे देख कर हमारे होश उड़ जाते हैं. देश इस समय गणेश चतुर्थी का पर्व मना रहा है. ऐसे में गणेश उत्सव के कई वीडियोज़ से सोशल मीडिया इन दिनों भरा हुआ है. जहां बीते दिनों अल्लू अर्जुन के […]

Advertisement
Ganesh Chaturthi 2022 : भगवान गणेश का बना आधार, स्कैन करने के बाद होते हैं दर्शन
  • September 1, 2022 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची : इंटरनेट की दुनिया में हम रोज किसी न किसी ऐसी चीज़ से टकराते हैं जिसे देख कर हमारे होश उड़ जाते हैं. देश इस समय गणेश चतुर्थी का पर्व मना रहा है. ऐसे में गणेश उत्सव के कई वीडियोज़ से सोशल मीडिया इन दिनों भरा हुआ है. जहां बीते दिनों अल्लू अर्जुन के पुष्पा अवतार में गणेश भगवान की मुर्ति वायरल हुई थी. अब गणपति बप्पा का आधार कार्ड बनाया गया है. जी हां! आपने बिल्कुल सही पढ़ा. बप्पा के इस आधार कार्ड की क्या कहानी है आइए आपको बताते हैं.

क्या है मामला?

ये वायरल मामला है झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) का जहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर आधार कार्ड के आकार में पंडाल बनाया गया है. इसमें भगवान गणेश का पता और उनकी छठी शताब्दी के दौरान जन्मतिथि की तारिख भी लिखी हुई है. दरअसल इस बड़े से आधार कार्ड में कट-आउट बना है जिसके अंदर देवता की मूर्ति स्थापित की गई है. अगर आप किनारे मौजूद बारकोड को स्कैन करेंगे तो भगवान गणेश की छवियों के लिए एक Google लिंक खुल जाता है. कुल मिलाकर इसे स्कैन करने पर आपको उनके दर्शन प्राप्त हो जाएंगे.

कैसे आया विचार?

हैरानी की बात ये है कि इसपर गणेश भगवान का पता है. आधार कार्ड पर अन्य विवरण के अनुसार श्री गणेश पुत्र महादेव, कैलाश पर्वत, शीर्ष तल, निकट, मानसरोवर, झील, कैलाश पिनकोड- 000001 और जन्म का वर्ष 01/01/600 साई लिखा गया है. इस गणेश पंडाल के आयोजक, सरव कुमार ने न्यूज़ एजेंसी से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस आधार कार्ड-थीम वाले पंडाल का आइडिया कोलकाता जाने के बाद आया.

जहां एक फेसबुक थीम पंडाल बनाया गया था. उनेक शब्दों में “एक बार जब मैं कोलकाता का दौरा कर रहा था, मैंने वहां एक फेसबुक पंडाल देखा. चूंकि मैं गणेश पूजा भी करता हूं, इसलिए मेरे दिमाग में यह आया कि मुझे भी कुछ अनोखा करना चाहिए. इसलिए, मुझे इस आधार कार्ड पंडाल का विचार आया.” इसके अलावा उनका कहना है कि वह अपने इस स्टाइल से लोगों को संदेश भी देना चाहते हैं कि अगर किसी का भी आधार कार्ड नहीं बना है तो वह तुरंत जाकर बनवा ले.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement