Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कचरा बीनने वाले बच्चे ने उड़ाए 500-1000 का नोट, लोगो को भी दिए पैसे, जानें पूरा मामला

कचरा बीनने वाले बच्चे ने उड़ाए 500-1000 का नोट, लोगो को भी दिए पैसे, जानें पूरा मामला

सोचिए अगर आपको 500 रुपए के नोटों के कई सारे बंडल मिल जाएं तो कितनी खुशी होगी। ऐसा ही कुछ हुआ कचरा बीनने वाले इन दो लड़कों के साथ। जिन्हें 500 रुपए के पुराने नोटों के कई बंडल मिले लेकिन वे नोट अब नहीं चलते। जिसके बाद उन नोटों को बच्चों ने लोगों में बांट दिया।

Advertisement
Indian Rupees
  • December 31, 2024 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कूड़ा बीनने वाले कुछ बच्चे पुराने 500 रुपए के नोटों की गड्डियां हवा में लहराते हुए लोगों को बांटते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चे उन नोटों को इस तरह बांट रहे थे जैसे वे रद्दी के कागज हो। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग हैरान हो गए, क्योंकि यह दृश्य अनोखा था।

लोगों को बांटे पैसे

दरअसल, दो बच्चे अपने इलाके में कूड़ा बीनने गए थे। उन्हें एक बैग में कई पुराने 500 रुपए के नोटों के बंडल मिले। बाद में, जब उन्हें यह समझ में आया कि ये नोट अब चलन से बाहर हो चुके हैं, तो वे नोटों को चूमते हुए खुशी से लहराने लगे और ‘अमीर’ होने का अनुभव करते हुए उन नोटों को लोगों में बांटने लगे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे उन नोटों को हवा में लहराते हुए दूसरों को दे रहे हैं। रास्ते से गुजर रहे लोग उन बच्चों से पुराने 500 के नोट मांगते हैं और बच्चे बिना किसी समझ के उन नोटों को बांटते जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akhi Mishra (@akhimishra511)

बच्चों ने धुना बैग

यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है और लोग यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर इन बच्चों के पास ये 500 के पुराने नोट कहां से आए। कुछ लोगों का मानना है कि यह वह नोट हो सकते हैं, जिन्हें लोग नोटबंदी के दौरान छुपा कर भूल गए थे और किसी ने कचरे में इन्हें फेंक दिया होगा, जिन्हें बच्चों ने ढूंढ लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @WokePandemic नाम के यूजर ने पोस्ट किया, जिसमें कैप्शन में लिखा था, “कूड़ा बीनने वाले बच्चों को पुराने 500 रुपए के नोटों से भरे बैग मिले हैं। आरबीआई को इन बच्चों को उन नोटों को जमा करने और नए नोट प्राप्त करने का मौका देना चाहिए।” यह वीडियो अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

Read Also: आ गया नया साल, देखिए दुनिया का कौन सा देश सबसे पहले मना रहा जश्न!

Advertisement