Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कार- जीप छोड़िए, ऊंट और गधों की पार्किंग की ये फोटो देखकर पेट फट जाएगा

कार- जीप छोड़िए, ऊंट और गधों की पार्किंग की ये फोटो देखकर पेट फट जाएगा

आज तक आपने सिर्फ गाड़ियों को पार्क होते देखा होगा, और अपनी गाड़ियो को पार्क भी किया होगा.लेकिन शायद ही किसी ने जानवरों को पार्क होते देखा और सुना होगा, और ही इससे पहले कभी इतने समझदार जानवर को देखा होगा,जो खुद ही पार्किंग में पार्कं हो जाये,ऐसी ही कुछ फोटो आपसे शेयर कर रहे हैं,जिसमें आप अनोखी पार्किंग और उन समझदार जानवरों को देख पायेंगे.

Advertisement
कार- जीप छोड़िए, ऊंट और गधों की पार्किंग की ये फोटो देखकर पेट फट जाएगा
  • January 28, 2018 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

आज कल गाड़ियां तो सभी के पास होती हैं और सब अपनी गाड़ियों को कहीं ना कहीं पार्क भी जरूर करते हैं. बढ़ती आबादी और गाड़ियों के कारण पार्किंग की जगह भी सिकुड़ती जा रही हैं. लेकिन कुछ लोगों ने तो पार्किंग के सारे नियमों को ही पीछे छोड़ दिया. किसी ने रेलिंग पर गाड़ी तो किसी ने जानवरों को ही पार्किंग में खड़ा कर दिया. हम आज आपको एेसी तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देख आप भी दंग रह जाएंगे.

इस पार्किंग को जरा ध्यान से देखिए,ऐसी पार्किंग में क्या आप गाड़ी पार्कं करना चाहेंगे,इससे तो अच्छा यह है, कि गाड़ी ही पार्क ना की जाये. 

गाड़ियों को तो बहुत बार पार्क होते हुए देखा होगा आपने लेकिन क्या इससे पहले किसी जानवर को पार्किंग में पार्क होते हुए देखा है, नहीं ना तो देखिए इन महाशय को कितने समझदार है.

आपने कभी ऐसी अनोखी जगह पर गाड़ी पार्क की हैं,नहीं तो एक बार जरूर करके देखिए,क्योंकि अपनी गाड़ी को ऐसी अनोखी पार्किंग में पार्क कर इन मोहतरमा की खुशी तो देखने लायक हैं.

इस बच्चे को देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे बच्चा सोच रहा हो कि इन बड़ो के बीच अपना छोटू भी खड़ा है,इस पर ध्यान रखना बहुत जरुरी है.

funniest photos on social media, social media funniest photos, Social Media funny photos, Social Media funniest photos, funniest photos on Social Media, funniest photos social media pictures, funny pictures viral on social media, funny picture,funny photos on social media, funniest social media posts, funny social media es viral on Facebook, funny pictures viral on twitter, funny pictures viral on Instagram, funny pictures viral on you tube, you tube funny videos, funniest photos ever, funniest photos ever on social media,funniest photos ever in the world, funny Indian Parking photos,funny parking vehicles photos, funny parking ways photos, funny risky parking photos, Funny photos,funny car parking photos,funny Indian Parking board photos,funny parking slogans photos, latest news,latest photos , latest update

अगर आप भी चाहे तो ऐसी जगह अपनी गाड़ी को पार्कं कर उसे गर्मी से बचा सकते है.इससे गाड़ी ठंडी भी रहेगी और नहा भी लेगी.

हॉस्पिटल में मरीजों की लंबी कतार देख कर, इन मवेशीयों ने पार्कं होना ही उचित समझा,ये हुई ना समझदारों वाली बात.

ऐसी पार्किंग को देख कर इन महाशय के दिमाग की दाद देनी पड़गी,इसे कहते है पार्क करना लोहा मानना पड़ेगा.

.

इतना समझदार ऊंट अपने पहले कभी नहीं देखा होगा,देखिए कितने आराम से खुद पार्क हो गया.

इस ड्राइवर के आगे तो इंजीनियर भी फेल है.इनके दिमाग की तो दाद देनी पड़ेगी,क्या खूब दिमाग लगाया है इन्होनें.

किसी ने ट्रॉली को बनाया पहिया, किसी ने चप्पल में रख ली गन, इन इंजीनियर्स की करामात देखकर आप सिर पीट लेंगे

FUNNY PHOTOS: यह 10 तस्वीरें देख ली तो यकीन मानइए आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे

https://www.youtube.com/watch?v=Z7FqHJh6Ty4

Tags

Advertisement