पार्टियों में अक्सर ऐसे लोग मिलते हैं जिनका डांस देखकर कोई भी हंस हंसकर लोट पोट हो जाए. इसी को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों का अजीबो गरीब डांस देखकर आप उनके सेल्फ कॉन्फीडेंस को सलाम करेंगे.
नई दिल्ली. शादी व्याह हो या बर्थडे, नाचना गाना तो होता ही है. वहीं हम भारतीयों की बात की जाए तो भले ही हमें नाचना आए या न आए लेकिन मौका खुशी का हो तो डांस होता ही है. ऐसे में पार्टियों में ऐसे लोग मिलते हैं जिनका डांस देखकर कोई भी हंस हंसकर लोट पोट हो जाए. क्योंकि उनका अंदाज ही इतना अजीबो गरीब होता है कि क्या कहना. इसी को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों का नाच देखकर आप उनके सेल्फ कॉन्फीडेंस को सलाम करेंगे.
इस वीडियो में डांस कर रहे लोग कुछ यूं नाच रहे हैं मानो किसी और ही दुनिया से आए हों और उनके बारे में कौन क्या सोचता है इससे भी उन्हें फर्क नहीं पड़ता बल्कि वे तो अपनी ही धुन में मस्त हैं. वीडियो में दिख रहा है कि डांस कर रहे व्यक्ति के पास खड़े लोग उनके डांस को देखकर बुरी तरह हंस रहे हैं लेकिन उन्हें इसकी जरा भी परवाह नहीं.
https://youtu.be/LbjQm7kAJik
कोई इस तरह नाच रहा है कि मानो जूडो कराटे कर रहा हो तो कोई अपने डांस स्टेप से लोगों को डरा ही दे रहा है. वीडियो में इन महान डांसरों में से एक का डांस ऐसा है कि मानो उसे बिजली का जोरदार झटका लगा हो. कोई मुर्गे की आवाज पर नाच रहा है तो कोई डरावनी धुन पर लोकिन इन सभी लोगों में एक समानता ये हैं कि उन्हें किसी अपमान का कोई डर नहीं बल्कि खुद पर हद से ज्यादा भरोसा है.
घोड़े की पीठ पर डांस कर रही थी महिला और फिर धड़ाम से नीचे जा गिरी, देखें वीडियो
उल्लुओं के ऐसे कारनामे देखकर आप भी कहेंगे कि उल्लू इतने भी उल्लू नहीं होते