Fuel Price Hiked Man Bought Horse नई दिल्ली, Fuel Price Hiked Man Bought Horse इन दिनों भारत समेत कई विकाशशील देशों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम आसमान पर हैं. इन दामों से तंग आकर लोग कई तरह के हत्कंडे अज़मते हैं. पर एक शख्स ने तो गाड़ी को त्याग कर घोड़ा ही खरीद लिया. […]
नई दिल्ली, Fuel Price Hiked Man Bought Horse इन दिनों भारत समेत कई विकाशशील देशों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम आसमान पर हैं. इन दामों से तंग आकर लोग कई तरह के हत्कंडे अज़मते हैं. पर एक शख्स ने तो गाड़ी को त्याग कर घोड़ा ही खरीद लिया.
पेट्रोल के बढ़ते दामों के बाद देश की जनता काफी परेशान है. लेकिन गाड़ीयों जैसे बाइक, कार आदि की सवारी के बिना आम जिंदगी की कल्पना भी नहीं की सकती. लेकिन एक शख्स ने इसका भी तोड़ ढूंढ निकला है. जहां उसने अब गाड़ी को छोड़ घोड़ा खरीद लिया है और अब इसपर ही सवारी करता है. महंगाई से बचने की ये अनोखी तरकीब सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी पकड़ रही है. जहां वीडियो पर लोग रियेक्ट कर रहे हैं. शख्स को घोड़े की सवारी करता देख सभी दंग भी हैं.
#WATCH Maharashtra | Aurangabad's Shaikh Yusuf commutes to work on his horse 'Jigar'. " I bought it during lockdown. My bike wasn't functioning, petrol prices had gone up & public transport wasn't plying. which is when I bought this horse for Rs 40,000 to commute," he said (14.3) pic.twitter.com/ae3xvK57qf
— ANI (@ANI) March 14, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शख्स ने गाड़ी नहीं बल्कि घोड़े की सवारी शुरू कर दी है. वीडियो में दिखाई देने वाले इस शख्स का नाम शेख युसूफ है. शेख ने अब अपनी गाड़ी को हमेशा हमेशा के लिए टाटा, बाये-बाये कर दिया है. महंगे पेट्रोल से बचाती उनकी ये तरतीब लोगों को खूब सुहा रही है. जहां वीडियो को न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किया गया है.
वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शेख युसूफ अपने इस घोड़े पर घर ऑफिस हर जगह जा रहे हैं. ये वीडियो औरंगाबाद का है. जहां शख्स ने अपने घोड़े का नाम जिगर बताया है. जिगर और शेख की ये जोड़ी इन दिनों काफी सुर्खियां ले रही है. लोग भी इस कहानी को चटकारे लेकर सुन रहे हैं कुछ लोग तो हैरान भी नज़र आ रहे हैं. हालांकि ये कहानी सरकार पर एक तंज ही है कि किस तरह से आम आदमी न्यूनतम खर्चे में घर चलाने के लिए समझौता करने के लिए मजबूर है.