शख्स खाया समोसा तो निकली मेंढक की टांग, इलाके में मचा हंगामा

नई दिल्ली: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अभय खंड की एक मिठाई दुकान पर हाल ही में एक अजीबोगरीब घटना के चलते हंगामा खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक ग्राहक को दुकान पर हंगामा करते हुए देखा गया, जिसकी वजह वाकई चौंकाने वाली थी। दरअसल, समोसे में मेंढक की […]

Advertisement
शख्स खाया समोसा तो निकली मेंढक की टांग, इलाके में मचा हंगामा

Yashika Jandwani

  • September 13, 2024 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अभय खंड की एक मिठाई दुकान पर हाल ही में एक अजीबोगरीब घटना के चलते हंगामा खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक ग्राहक को दुकान पर हंगामा करते हुए देखा गया, जिसकी वजह वाकई चौंकाने वाली थी। दरअसल, समोसे में मेंढक की टांग पाए जाने पर ग्राहक ने नाराजगी जाहिर की और दुकान में बवाल मचा दिया।

दुकान पर समोसे खाने पहुंचे दोस्त

बता दें, यह घटना न्याय खंड के रहने वाले अमन शर्मा के साथ है, जो अपने दोस्तों के साथ अभय खंड की एक मिठाई की दुकान पर समोसे खाने पहुंचे थे। उन्होंने दुकान से समोसे पैक कराए, लेकिन जब घर जाकर समोसा खोला तो उसमें मेंढक की टांग पाई गई। इस दृश्य को देखने के बाद अमन और उनके दोस्तों के होश उड़ गए। वे तुरंत समोसा लेकर दुकान पर लौटे और वहां जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दुकान पर देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन दुकानदार के पास कोई ठोस जवाब नहीं था।

समोसे के सैंपल की जांच

वहीं इस हंगामे के बीच एक व्यक्ति ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस के आने तक विवाद जारी रहा। दुकानदार ने इस मामले को “गलती से हुई घटना” बताकर टालने की कोशिश की। वहीं, एक व्यक्ति ने गुस्से में कहा कि अगर समोसे में मेंढक की टांग मिली है, तो संभव है कि पूरा मेंढक मसाले में गिरा हो। मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें वह समोसा नहीं मिला, जिसमें मेंढक की टांग पाई गई थी और न ही शिकायतकर्ता ने कोई लिखित शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, समोसे का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दुकानदार रामकेश का कटा चालान

इस बीच, एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि शांति भंग करने के आरोप में दुकानदार रामकेश का चालान किया गया है। मामले में आगे की जांच और समोसे की लैब रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: गजब! इस भारतीय ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

Advertisement