नई दिल्ली: आखिर चीन ने एक नया डिश बना ही दिया. वैसे तो चीन खाने-पीने से जुड़ा कोई न कोई मेनू निकालता ही रहता है लेकिन अभी चीन से ऐसी खबर सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. चीन में एक ऐसा पिज़्ज़ा सेल हो रहा है जिसके टॉप पर डीप फ्राई मेंढक होता है.
पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही बच्चों के मुँह में पानी आ जाता है. यह एक ऐसा फ़ास्ट फ़ूड है जिसे छोटे से बड़े के उम्र के लोग पसंद करते है ख़ास तौर पर बच्चों का मनपसंद टेस्टी चीज़ होता है. पिज़्ज़ा बेचने वाली बड़ी बड़ी कंपनियां मार्केट में उपलब्ध हैं. इसके साथ साथ कई छोटे दुकानदार भी इस पिज़्ज़ा का मेनू बना लिये है जो खुद बन कर कम पैसों में लोगों का खिलाते हैं. आप भी न जानें कितने तरह के पिज़्ज़ा का स्वाद ले चुके होंगे और कोई न कोई आपका मनपसंद पिज़्ज़ा बन गया होगा.
आपने वेज के साथ नॉन-वेज पिज्जा भी खाया होगा लेकिन शायद ही कभी मेंढक वाले पिज्जा के बारे में सुना होगा। अमेरिका की एक वेबसाइट याहू के अनुसार चीन में एक कंपनी ऐसा पिज़्ज़ा सेल कर रही है जो थिक क्रस्ट होता है पिज़्ज़े के नीचे लाल सॉस बेस का लेयर होता है. उसके ऊपर पूरा फ्राई किया हुआ बुलफ्रॉग रखा जाता है ब्लैक ओलिव्स को बोलइ हुए एग्स के दो हिस्सों पर रखकर उसे मेंढक की आँख के तौर पर पिज़्ज़ा पर रखा जाता है जो फ्राई फ्रॉग पिज़्ज़ा होता है.
इस खबर को प्रसारित करने वाली अमेरिकी वेबसाइट याहू ने अपनी न्यूज़ में कोरियाई समाचार आउटलेट मैइल बिजनेस न्यूजपेपर का प्रमाण देते हुए लिखा है ‘पिज्जा को डंगऑन और ड्रैगन्स के योगदान से लॉन्च किया गया है और इसका नामकरण “गोब्लिन पिज्जा” करके रखा गया है जोकि चर्चित गेम पात्रों के नाम में से एक है. चीन में इस पिज़्ज़ा को लोग खूब खा रहे है। अलग अलग वेबसाइट की माने तो इस पिज़्ज़ा की शुरुआत 21 नवंबर को हुईं है चीन में यह पिज़्ज़ा बहुत लोकप्रिय बन गया है.
ये भी पढ़ें: अदिति शर्मा एक बार फिर बनी मां, 41 की उम्र में बेबी गर्ल को दिया जन्म, सामने आई तस्वीरें
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…