ओडिशा: ओडिशा के पूर्व विधायक नबीन नंदा इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. चर्चा में आने की वजह उनका निजी जीवन है. दरअसल पूर्व विधायक ने अपने बेटे की मौत के करीब दो साल बाद बहू का घर बसाया है. पूर्व विधायक ने अपनी बहू की शादी करवाई है. उनके अनुसार बहू के सामने पूरा जीवन पड़ा था. ऐसे में उन्होंने अपनी बहू की शादी करवाने का फैसला लिया। अपने इसी फैसले को लेकर इस समय उनकी खूब चर्चा हो रही है.
बता दें, ओडिशा के पूर्व विधायक नबीन नंदा ने करीब दो साल पहले अपने बेटे को कोरोना काल में खोया था. मई 2021 में कटक के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनके 38 वर्षीय बेटे ने दम तोड़ दिया था. जानकारी के अनुसार विधायक के बेटे को कोरोना था. संक्रमण फेफड़ों तक पहुँच जाने से उनकी मौत हुई. काफी इलाज के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका. बेटे को खोने के करीब 2 साल बाद अब पूर्व विधायक ने अपनी बहू की शादी करवाने का फैसला लिया. शुक्रवार(27 जनवरी) को उन्होंने भुवनेश्वर के एक मंदिर में ख़ास परिजनों की उपस्थिति में अपनी बहू का कन्यादान किया.
पूर्व विधायक नंदा ने मीडिया को बताया कि उनकी बहू मधुस्मिता के सामने अभी पूरा जीवन पड़ा है. ऐसे में उनकी बहू के लिए एकाकी जीवन जीना उचित नहीं था. इसके बाद उनकी बहू के पिता ने उनके सामने सुझाव रखा कि क्या यह फिर से शादी कर सकती है? जिस पर पूर्व विधायक ने सहमति दे दी. मधुस्मिता की दोबारा शादी करवाई गई है. इस बार भी वर उनकी माता-पिता की पसंद से ही चुना गया है.
इस बात की ख़ुशी उन्होंने अपने सोशल मीडिया से भी जाहिर की है. उनका ये पोस्ट इस समय चर्चा में बना हुआ है. इस पोस्ट में वह लिखते हैं, ‘आज का दिन मेरे लिए यादगार रहेगा. मैं नहीं जानता कि मैंने गलत किया या सही, लेकिन रीति-रिवाजों से बाहर निकलते हुए अपने स्व. बड़े बेटे संबित (सोमू) की पत्नी मधुस्मिता (सीमा) को दूसरी शादी की सहमति दी.दो परिवारों की सहमति से मेरी बहू मधुस्मिता के पिता नीलामणि पांडा की उपस्थिति में यह शादी नयापल्ली भुवनेश्वर के “लक्ष्मी मंदिर” परिसर में धूमधाम से हुई. बालासोर जिले के रेमुना की निवासी मधुस्मिता के दो भाई सौम्यरंजन और रश्मिरंजन मौजूद रहे. भगवान इनका दांपत्य जीवन मंगलमय करे. यही हमारी कामना है.’
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…