Forest: ऐसी बहुत से स्थान दुनिया में है मौजूद जहां जाने से अच्छे-अच्छे लोग जाने से कतराते हैं. ऐसी जगहों का अपना रहस्य होता है, इन्हीं में से एक जंगल की कहानी हम आपको बताएंगे. सरकार भी नहीं जाने देती है इस जंगल में. इस जंगल के बारे में बताया जाता है जो भी इस जंगल में गया दोबारा वापस नहीं लौटा. लोगों के गायब होने का रहस्य बना हुआ है इस जंगल में.
यूरोपीय देश रोमानिया के ट्रांसल्वेनिया प्रांत यानि क्लुज काउंटी में ये जंगल (Forest) मौजूद है. रोमानिया के क्लुज-नेपोका शहर के पश्चिम में स्थित है ये जंगल. 700 एकड़ के विशाल एरिया में फैला हुआ है ये जंगल.कहा जाता है इस जंगल में जाने वाले सैकड़ो लोग लापता हो गए. जंगल का नाम ‘होया बस्यू’ है, जिसको दुनिया का सबसे डरावना जंगल माना जाता है. जंगल में घटने वाली रहस्यमयी जंगल की वजह से इसे रोमानिया का बरमूंडा ट्राइएंगल भी कहा जाता है. जंगल के पेड़ इतने टेढ़े-मेढ़े और मुड़े हुए हैं कि वो दिन में भी डरावने दिखाई देते हैं. लोगों का मानना है कि इस जंगल में भूत प्रेत रहते हैं.
यूरोपीय देश में मौजूद जगंल (Forest) में कई तरह की रहस्यमयी घटनाएं हो चुकी हैं. लोगों के बीच इस जंगल को लेकर ये कहानी फेमस है कि इस जंगल में एक चरवाहा और उसके साथ 200 भेड़ें रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थीं. जबकि एक सैन्य टैक्नीशियन ने ये दावा था कि उसने इस जंगल में रहस्यमयी उड़नतस्तरी देखी थी. साल 1968 में एमिल बरिया नाम के शख्स ने कहा उसने इस जंगल के आसमान में एक अलौकिक शरीर को देखा था.
इस जंगल (Forest) के बारे में कुछ पर्यटक ने दावा किया कि कुछ लोग यहा घमने के लिए आए जिसमें से कुछ लोग रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए. उनके साथी जब तलाशने गए तो वहां से अजीब तरह की आवाजें आने लगीं. कुछ लोग ये भी दावा करते हैं कि उन्हें इस जंगल में रोने की रहस्यमयी आवाजें आती रहती हैं. दुनिया के वैज्ञानिक भी इस जंगल का रहस्य नहीं सुलझा पाए हैं. जिसकी वजह से इस जंगल को दुनिया का सबसे डरावना जंगल माना जाता है. एक बार इस जंगल में बॉलीवुड फिल्म राज 4 की शूटिंग होने वाली थी, हालांकि सरकार द्वारा इसकी परमिशन ही नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के जंगलों में आग का कोहराम, मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…