Inkhabar logo
Google News
जयपुर में विदेशी महिला से ठगी: 300 रुपये का पत्थर 6 करोड़ में बेचा, आरोपी फरार

जयपुर में विदेशी महिला से ठगी: 300 रुपये का पत्थर 6 करोड़ में बेचा, आरोपी फरार

Trending News: भारत में कई विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन कुछ लोग इन पर्यटकों को बेवकूफ बनाकर देश की साख को खराब कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला जयपुर में सामने आया है, जहां एक बाप-बेटे की जोड़ी ने एक विदेशी महिला को 6 करोड़ का चूना लगा दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

300 रुपये का पत्थर 6 करोड़ में बेचा

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि जयपुर में अमेरिका से आई एक विदेशी महिला को एक ज्वैलर ने 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेच दी। महिला को इसकी जानकारी तब लगी जब उसने अपने गहने चेक करवाए। जयपुर के इस बाप-बेटे की जोड़ी ने महिला को नकली जेवर और फर्जी सर्टिफिकेट थमाए। महिला ने जो सोने की चेन खरीदी थी, वह असल में चांदी की थी जिस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था। इसके अलावा, महिला को 300 रुपये वाले मोजो नाइट स्टोन को करोड़ों का हीरा बताकर फर्जी सर्टिफिकेट दे दिया गया।

पुलिस कार्रवाई और आरोपी फरार

महिला की शिकायत पर जयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिकी दूतावास की मदद से जांच भी शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से ही आरोपी दुकानदार और उसका बेटा फरार हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस पोस्ट को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो राजा नटवरलाल के खानदान के लगते हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “ओह माय गॉड, 6 करोड़ की शॉपिंग कौन करता है भाई?” इस घटना ने फिर से यह साबित किया है कि कैसे कुछ लोग अपने लालच की वजह से देश की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: अजीब लत: महिला को ईंट और सीमेंट खाने का शौक, जानें कैसे लगी ये आदत

Tags

cheatedfraudinkhabarjaipur son father duoviral news
विज्ञापन