नई दिल्ली: हमारे देश में मेहमानों को काफी इज़्ज़त दी जाती है, फिर वो चाहे कोई भी देश का ही क्यों ना हो. हमने बचपन में वो कहावत सुनी थी, मेहमान भगवान का रूप होते हैं. इसलिए एक तो इस बात को लेकर हम मेहमान की सेवा करते है और दूसरी बात ये है कि मानवता को लेकर.
जी हां.. इसी तरह का मामला केरल से सामने आया है, जहां एक विदेशी महिला केरल घूमने आई थीं. तभी अचानक से बारिश हो जाता है और वो फंस जाती है. इस मंजर को देखने के बाद एक शख्स महिला को अपने घर ले जाता है. महिला को घर के हर एक सदस्य से मिलवाता है. वहीं फैमली भी महिला का जोरदार स्वागत करती है.
इंस्टाग्राम यूजर कैरोलिना गोस्वामी पोलैंड की नागरिक हैं, लेकिन उनकी शादी एक भारत में रहने वाले युवक से हुई है. बता दें कि कैरोलिना, भारत के अनोखी रीति-रिवाजों पर और भारत के खूबसूरत ट्रेडिशन्स पर वीडियो बनाती हैं. हालांकि वो भारत में ही रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो केरल में अपने परिवार के साथ दिख रही हैं. वहीं एक शहर घूमने के दौरान, तेज़ बारिश आ जाती है और एक शख्स अपनी पनाह देता है.
जब महिला उस शख्स के घर जाती है, तो उस आदमी की पूरी फैमली स्वागत करती हैं. महिला के बच्चों को भी खुब झूले में झुलाया, फिर महिला को खाना खिलाया.
ये सब अंदाज देखकर महिला खूब खुश हो जाती है. महिला ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारत में इस तरह के अंजान लोग आपको ट्रीट करते हैं.
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…