Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • विदेशी महिला घूम रही थी शहर, तभी हुई बारिश, एक शख्स ले गया घर में, फिर जो हुआ खुद देख लीजिए….

विदेशी महिला घूम रही थी शहर, तभी हुई बारिश, एक शख्स ले गया घर में, फिर जो हुआ खुद देख लीजिए….

नई दिल्ली: हमारे देश में मेहमानों को काफी इज़्ज़त दी जाती है, फिर वो चाहे कोई भी देश का ही क्यों ना हो. हमने बचपन में वो कहावत सुनी थी, मेहमान भगवान का रूप होते हैं. इसलिए एक तो इस बात को लेकर हम मेहमान की सेवा करते है और दूसरी बात ये है कि […]

Advertisement
foreign women
  • July 20, 2024 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: हमारे देश में मेहमानों को काफी इज़्ज़त दी जाती है, फिर वो चाहे कोई भी देश का ही क्यों ना हो. हमने बचपन में वो कहावत सुनी थी, मेहमान भगवान का रूप होते हैं. इसलिए एक तो इस बात को लेकर हम मेहमान की सेवा करते है और दूसरी बात ये है कि मानवता को लेकर.

जी हां.. इसी तरह का मामला केरल से सामने आया है, जहां एक विदेशी महिला केरल घूमने आई थीं. तभी अचानक से बारिश हो जाता है और वो फंस जाती है. इस मंजर को देखने के बाद एक शख्स महिला को अपने घर ले जाता है. महिला को घर के हर एक सदस्य से मिलवाता है. वहीं फैमली भी महिला का जोरदार स्वागत करती है.

 

बारिश होने लगी

 

इंस्टाग्राम यूजर कैरोलिना गोस्वामी पोलैंड की नागरिक हैं, लेकिन उनकी शादी एक भारत में रहने वाले युवक से हुई है. बता दें कि कैरोलिना, भारत के अनोखी रीति-रिवाजों पर और भारत के खूबसूरत ट्रेडिशन्स पर वीडियो बनाती हैं. हालांकि वो भारत में ही रहती हैं.

हाल ही में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो केरल में अपने परिवार के साथ दिख रही हैं. वहीं एक शहर घूमने के दौरान, तेज़ बारिश आ जाती है और एक शख्स अपनी पनाह देता है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karolina Goswami (@indiaindetails)

 

महिला का स्वागत हुआ

 

जब महिला उस शख्स के घर जाती है, तो उस आदमी की पूरी फैमली स्वागत करती हैं. महिला के बच्चों को भी खुब झूले में झुलाया, फिर महिला को खाना खिलाया.

ये सब अंदाज देखकर महिला खूब खुश हो जाती है. महिला ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारत में इस तरह के अंजान लोग आपको ट्रीट करते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: महिला ने मेट्रो में की शर्मनाक हरकत, शख्स को दिखाई ऐसी चीज़… देखकर दंग रह गए लोग, देखें वीडियो

 

Advertisement