नई दिल्ली: दुनिया भर में कई ऐसे जंगल हैं जहां से आज भी लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इसके कई वजह हैं, लेकिन इसके जो परिणाम निकल कर बाहर आ रहे हैं वो बहुत अलग हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि जंगल से पहली […]
नई दिल्ली: दुनिया भर में कई ऐसे जंगल हैं जहां से आज भी लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इसके कई वजह हैं, लेकिन इसके जो परिणाम निकल कर बाहर आ रहे हैं वो बहुत अलग हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि जंगल से पहली बार निकलकर शहर पहुंचे आदिवासी किस प्रकार शहर को देखते हैं. शहर के खानपान पर कैसा रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते है कि बर्गर खाते समय किस तरह से वह व्यवहार कर रहे हैं।
दरअसल, यह अजीबोगरीब मामला अफ्रीकी आदिवासी ग्रुप मसाई से जुड़ी हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वहां के स्थानीय यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में मसाई आदिवासी समूह के कुछ लोग दिख रहे हैं. उनके क्रियाकलाप के बारे में बताने का प्रयास किया गया है. साथ ही यह भी दिखाया गया कि जब उन्होंने बर्गर खाया तो किस तरह का रिएक्शन दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जनजाति के लोग अपने गांव से निकलकर शहर पहुंच गए, जहां उन्होंने एक रेस्टोरेंट में बर्गर खाया. शहर में उन्होंने फास्ट फूड रेस्टोरेंट खोजने की प्रयास किया और फिर बर्गर और चिप्स का लाभ उठाया. इतना ही नहीं, उन्होंने अच्छे तरीके से वार्तालाप की और वहां उन्हें चिकन बर्गर, चीज़ बर्गर, फिश बर्गर और वेज बर्गर परोसा गया. हालांकि उन्हें बर्गर खाने में बहुत मुश्किल हुई क्योंकि उनके बारे में जानकारी नहीं था।
रिपोर्ट के अनुसार तंजानिया और केन्या में मसाई जनजाति के लोग अधिक है. इस जनजाति के लोग कच्चा दूध, शहद, कच्चा मांस, इत्यादि खाते हैं. इसके अलावा जानवर का कच्चा खून पीते हैं, लेकिन अब इस जनजाति के बहुत लोग बाहर निकल रहे हैं।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद