Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: स्ट्रीट वेंडर का अजीबोगरीब ‘पानी पूरी शवरमा’,देखकर चौंक गए फूड लवर्स

Viral Video: स्ट्रीट वेंडर का अजीबोगरीब ‘पानी पूरी शवरमा’,देखकर चौंक गए फूड लवर्स

Viral Video: आजकल स्ट्रीट वेंडर्स खाने में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। सूरत में एक वेंडर ने पारंपरिक पानी पूरी को छोड़कर ‘पानी पूरी शवरमा’ बनाया है। इस डिश ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। लोग हैरान हैं कि कोई पानी पूरी के साथ ऐसा भी कर सकता है। शवरमा के साथ पानी पूरी […]

Advertisement
Food lovers shocked see street vendor Pani Puri Shawarma
  • June 19, 2024 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video: आजकल स्ट्रीट वेंडर्स खाने में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। सूरत में एक वेंडर ने पारंपरिक पानी पूरी को छोड़कर ‘पानी पूरी शवरमा’ बनाया है। इस डिश ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। लोग हैरान हैं कि कोई पानी पूरी के साथ ऐसा भी कर सकता है।

शवरमा के साथ पानी पूरी का मेल

एक्स यूजर मोहम्मद फ्यूचरवाला ने अपने हैंडल @MFuturewala पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि पहले चिकन चंक्स में पत्तागोभी, बीटरूट, मायोनीज, और ग्रेवी मिलाकर पानी पूरी की स्टफिंग तैयार की जाती है। फिर इसे पानी पुरी में डालकर मायोनीज, सॉस और चीज के साथ सर्व किया जाता है। इसे सेव पूरी या दही पूरी की तरह तैयार किया गया है।

देखे वीडियो

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस डिश ने यूजर्स को चौंका दिया है। वीडियो शेयर करते हुए मोहम्मद फ्यूचरवाला ने लिखा है कि सूरत के पानी पूरी बेचने वाले इस्माइल ने तुर्की की यात्रा के बाद शवरमा के स्वाद को पानी पूरी में मिलाया। यह डिश जल्द ही मशहूर हो गई और दूर-दूर से लोग इसे खाने आने लगे।

विवादित प्रतिक्रिया

वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं, लेकिन कई यूजर्स ने इस डिश को नकार भी दिया है। एक यूजर ने लिखा है, “भाई, प्लीज पानी पूरी और शवरमा को तोह बक्श दो।” एक और यूजर ने कहा, “असल में ये गलत नहीं है। जब डोसा का कत्ल हो सकता है तो पानी पूरी को भी एक्सपेरीमेंट के लिए ओपन होना चाहिए।”

 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी दुकानदार का ‘वजन घटाओ’ शो: मसाजर का ऐसा डेमो कि हंसी न रुके!

Advertisement