Advertisement

कोबरा सांप से अधिक जहरीली मछली, खाते ही महिला की मौत

नई दिल्ली: मलेशिया से एक अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पफर मछली खाने के तुरंत बाद 18 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही महिला का पति आईसीयू में चला गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पिछले सप्ताह पफर मछली खाने की वजह से महिला बीमार पड़ गई, […]

Advertisement
कोबरा सांप से अधिक जहरीली मछली, खाते ही महिला की मौत
  • April 4, 2023 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: मलेशिया से एक अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पफर मछली खाने के तुरंत बाद 18 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही महिला का पति आईसीयू में चला गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पिछले सप्ताह पफर मछली खाने की वजह से महिला बीमार पड़ गई, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और रास्ते में ही महिला दम तोड़ दिया।

मछली खाने के बाद सांस लेने में कठनाई

महिला की बेटी एनजी ने बताया कि उसके पिता ने 25 मार्च को घर से कुछ ही दूर एक दुकान से पफर मछली खरीदी थी और बनने के बाद दोनों ने दोपहर के भोजन में मछली खाई, जिसके तुरंत बाद ही एनजी की मां कांपने लगी और उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कतें होने लगी।

एक घंटे बाद पिता को भी वही लक्षण दिखने लगे

महिला की बेटी एनजी ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर इतनी खतरनाक मछली खाने के लिए नहीं खरीदी होगी. मां के बीमार पड़ने के एक घंटे बाद ही पिता को भी वही लक्षण दिखने लगे, जिसके बाद पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एनजी ने कहा कि पिता का इलाज चल रहा है और वह अभी भी कोमा में है।

स्किल्ड शेफ ही बना सकते हैं पफर फिश

वही डॉक्टर का कहना है कि एनजी के पिता की उम्र अधिक होने की वजह से ठीक होने के बाद भी पहले जैसे नहीं रह जाएंगे. डॉक्टर ने बताया कि पफर फिश में टेट्रोडोटॉक्सिन और सैक्सिटॉक्सिन पाया जाता है जिसे ठंडा या गर्म करने पर वह खत्म नहीं होता है. उन्होंने कहा कि इसे स्किल्ड शेफ ही बना सकते हैं और वह अपने स्किल से इसके खतरनाक टॉक्सिन को निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement