नई दिल्ली: जरा सोचिए किसी ऐसे पर्यटक स्थल के बारे में जहां सिर्फ महिलाएं ही जा सकती है. हालांकि सोचने में थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन फिनलैंड के बाल्टिक सी के पास एक ऐसा आइलैंड है. जहां पुरूषों के आने पर प्रतिबंध होगा. इस आइलैंड पर केवल महिलाएं ही जा सकेंगी. इस आइलैंड को आने वाली गर्मियों से खोल दिया जाएगा. इस आइलैंड का नाम है सुपरशी (SuperShe) आइलैंड. एक अमेरिकी बिजनेसवुमन क्रिस्टीना रॉथ ने इस आइलैंडल को यह रूप दिया है.
गौरतलब है कि इस आइलैंड पर महिलाओं के लिए हर तरह की सेवा उपलब्ध होगी. आप कोई महिला अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क रहती हैं तो उनके लिए यहां पर काफी विकल्प हैं. ये आइ लैंड एक ऐसी जगह होगी जहां सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही जा सकेंगी. यहां मर्दों की दखलअंदाजी बिल्कुल नहीं होगी. इस मामले में क्रिस्टीना रॉथ ने कहा कि यह एक ऐसी जगह है जहां महिलाएं आराम से छुट्टियां मना सकेंगी. इसके अलावा आइलैंड पर महिलाओं को फिटनेस, न्यूट्रीशन और ऐसी सभी चीजें मिलेंगी जो उन्हें भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कभी नहीं मिल पाती हैं.
एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए क्रिस्टीना रॉथ ने बताया कि इस आइलैंड को बनाने के पीछा ऐसा नहीं है कि वे मर्दों से प्यार नहीं करती. हो सकता है भविष्य में यह पुरूषों के लिए भी खोल दिया जाए लेकिन फिलहाल यह आइलैंड सिर्फ महिलाओं और सुपरशी कम्यूनिटी के लिए है. आपको बता दें कि क्रिस्टीना रॉथ ने 8.4 एकड़ यह आइलैंड सितंबर 2017 में खरीदा था. अभी यहां पर कंस्ट्रक्शन जारी है जिसके बाद इसे आने वाली गर्मियों तक खोल दिया जाएगा.
वैडिंग गाउन में इसे दुल्हन समझने की भूल मत कर बैठना क्योंकि ये है 6.5 करोड़ का केक
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…