Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सिर्फ महिलाओं के लिए बना है ये आइलैंड, यहां मर्दों के आने पर है बैन

सिर्फ महिलाओं के लिए बना है ये आइलैंड, यहां मर्दों के आने पर है बैन

फिनलैंड के बाल्टिक सी के पास एक ऐसा आइलैंड है. जहां पुरूषों के आने पर प्रतिबंध होगा. दरअसल सुपरशी नामक इस आइलैंड पर केवल महिलाएं ही जा सकेंगी. यह आइलैंड एक अमेरिकी बिजनेसवुमन क्रिस्टीना रॉथ का है.

Advertisement
Finland SuperShe Island
  • February 20, 2018 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: जरा सोचिए किसी ऐसे पर्यटक स्थल के बारे में जहां सिर्फ महिलाएं ही जा सकती है. हालांकि सोचने में थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन फिनलैंड के बाल्टिक सी के पास एक ऐसा आइलैंड है. जहां पुरूषों के आने पर प्रतिबंध होगा. इस आइलैंड पर केवल महिलाएं ही जा सकेंगी. इस आइलैंड को आने वाली गर्मियों से खोल दिया जाएगा. इस आइलैंड का नाम है सुपरशी (SuperShe) आइलैंड. एक अमेरिकी बिजनेसवुमन क्रिस्टीना रॉथ ने इस आइलैंडल को यह रूप दिया है.

गौरतलब है कि इस आइलैंड पर महिलाओं के लिए हर तरह की सेवा उपलब्ध होगी. आप कोई महिला अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क रहती हैं तो उनके लिए यहां पर काफी विकल्प हैं. ये आइ लैंड एक ऐसी जगह होगी जहां सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही जा सकेंगी. यहां मर्दों की दखलअंदाजी बिल्कुल नहीं होगी. इस मामले में क्रिस्टीना रॉथ ने कहा कि यह एक ऐसी जगह है जहां महिलाएं आराम से छुट्टियां मना सकेंगी. इसके अलावा आइलैंड पर महिलाओं को फिटनेस, न्यूट्रीशन और ऐसी सभी चीजें मिलेंगी जो उन्हें भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कभी नहीं मिल पाती हैं.

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए क्रिस्टीना रॉथ ने बताया कि इस आइलैंड को बनाने के पीछा ऐसा नहीं है कि वे मर्दों से प्यार नहीं करती. हो सकता है भविष्य में यह पुरूषों के लिए भी खोल दिया जाए लेकिन फिलहाल यह आइलैंड सिर्फ महिलाओं और सुपरशी कम्यूनिटी के लिए है. आपको बता दें कि क्रिस्टीना रॉथ ने 8.4 एकड़ यह आइलैंड सितंबर 2017 में खरीदा था. अभी यहां पर कंस्ट्रक्शन जारी है जिसके बाद इसे आने वाली गर्मियों तक खोल दिया जाएगा.

वैडिंग गाउन में इसे दुल्हन समझने की भूल मत कर बैठना क्योंकि ये है 6.5 करोड़ का केक

फातिमा सना शेख ने आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में परफेक्ट लुक के लिए दी ये कुर्बानी, सामने आया नया लुक

Tags

Advertisement