नई दिल्ली: आज के समय में कई ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिनके बारे में कभी सोच भी नहीं सकते है. लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर जाते हैं. कभी कोई अपनी जानपर खेलकर छलांग लगाता है तो कभी कोई रिटायरमेंट का पैसा दिखाकर अय्याशी पर खर्च करने की बात करता है. वहीं कुछ लोग अपनी फर्जी शादी का वीडियो शेयर करते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का बीच बाजार में जाकर सबके सामने पुतले को माला पहनाकर उससे शादी कर लेता है और उस पुतले को लेकर वहां से चले जाता है. देखने से ऐसा लगता है कि इसे शादी के लिए कोई लड़की नहीं मिली, इसलिए इसने पुतले से ही शादी कर लिया. वहां मौजूद सभी लोग इसे देख हैरान हो जाते हैं और उस लड़के देखते ही रह जाता है.
वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड़िया कुशवाहा ने शेयर किया है, जिन्हें तीन लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि सिर पर सेहरा बांधे हुए एक लड़के ने अपने हाथों में दो माला ले रखा है और वह बेखौफ होकर एक दुकान के सामने खड़े पुतले के पास आता है. इस दौरान उसे कई लोग देखते रहते हैं तभी लड़का उस पुतले की गालों पर सभी के सामने किस करता है. वहीं लड़के की हरकत को देखकर वहां मौजूद सभी हंसने लगता है, लेकिन लड़का यही नहीं रुकता है और वो अपने हाथों से बीच बाजार में पुतले को माला पहनाता है फिर खुद को माला पहनाता है और ताली बजाने लगता है, जिसके बाद वो लड़की के पैर को छूता है और गोद में उठाकर वहां से जाने लगता है.
वहीं लड़के की हरकत को देखते हुए सड़क पर कई लोग गाड़ियों को रोककर खड़े हो जाते हैं और उसे देखते हैं. इस बीच एक लड़की जोर-जोर से हंसती है, जबकि वहां मौजूद कुछ लोग वीडियो बना रहे होते हैं. हालांकि इस वीडियो को देखने से साफ पता चलता है कि यह असली शादी नहीं है बल्कि मनोरंजन के लिए इसे बनाया गया है ताकि यह वीडियो वायरल हो सके.
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…