नई दिल्ली: कभी-कभी हम अपने रिश्तेदारों और पड़ोसिओं के तानों से इतने परेशान हो जाते हैं कि हमें उन पर गुस्सा आने लगता है. हालांकि हम उन्हें कुछ बोल नहीं पाते. वहीं देखा जाए तो दूसरी तरफ एक पड़ोसी ने सिर्फ इस कारण अपने पड़ोसी का कत्ल कर दिया, क्योंकि वहा शख्स उस से बार-बार उसकी शादी के बारे में पूछता था. दरअसल ये मामला इंडोनेशिया से सामने आया है.
पड़ोसी के सवालों से इतना परेशान हो गया था शख्स की उसने गुस्से में आकर उसे मौत के घाट उतार दिया. रिपोर्ट्स की माने तो शख्स ने लकड़ी के पटटी से मार मार कर अपने पड़ोसी का सर को कुचल दिया. पहले वह उसे सड़क तक खदेड़ते हुए लेकर गया और तब तक मारता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. बता दें कि सिरगार नाम के शख्स ने अपने पड़ोसी असगिन को मौत के घाट उतार दिया, जिसकी उम्र 45 थी.
वहीं सिरगार ने बताया कि वह अपने पड़ोसी के सवालों से परेशान हो चुका था. जैसे रोज-रोज उसका पूछना कि तुम्हारी उम्र हो गई है तुम कब शादी करोगे? अब वह इन सवालों के जवाब नहीं देना चाहता था. उस से अब मजाक बर्दाश्त नहीं हो रहा था. इस लिए उसने इस कदम को उठाने का फैसला किया.
इसके बाद वह अपने पड़ोसी के घर पहुंचा इस दौरान उसके हाथ में एक लकड़ी का टुकड़ा था. उसी टुकड़े से उसने असगिन पर पहला वार किया, तो वहा भाग कर घर से सड़क पर चला गया, जहाँ सिरगार ने मौका देख कर उसके सर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…