नई दिल्ली: भारत में खेती जो की जाती है, वो बड़े पैमाने पर की जाती है. किसान फसल को लगाने और उसे उगाने में काफी मेहनत करते हैं. वहीं फसल के पकने के बाद भी उसका देखभाल करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. उस फसल को बचाने के लिए बहुत सारे उपाय किए जाते है. कभी पक्षियों और जानवरों से बचाने के लिए भी किसान खेत के अंदर नकली पुतला को खड़ा कर देते हैं. दरअसल वे ऐसा इसलिए करते है कि अगर कोई जानवर और पक्षी आए तो, वो ये समझे कि कोई इंसान ही खड़ा हुआ है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं. तो बता दें कि इस समय जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, वो बिल्कुल इसी तरह का है. जी हां… एक किसान ने अपने खेत में ऐसा पुतला खड़ा किया कि जिसे देखकर इंसान भी डर गए. किसान ने नकली पुतला बेहद डरावना बनाया है.
जैसा कि आप वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते है कि एक खेत है जिसमें बीचो-बीच पुतला लगाया गया है. यह पुतला खेत के जानवरों से बचाने के लिए लगाया गया है. इस पुतले को बिजूका भी कहा जाता है. वहीं इस पुतले को देखने के बाद इंसान तो क्या पक्षी और जानवर भी डर जाए.
View this post on Instagram
बता दें कि इस पुतले को कपड़े भी पहना गए है. ठीक वैसे ही जैसे की कोई महिला कपड़े पहनती हैं. हालांकि पुतले को एक स्प्रिंग से भी बांधा गया है, ताकि वह बार-बार हवा में झूलती रहे. इस पुतले को दूर से देखने में लगता है कि कोई औरत हवा में झूल रही हो.
इसलिए इस खेत में आने से इंसान भी डरने लगे थें. वो ये समझ रहे थें कि कहीं कोई प्रेत आत्मा तो नहीं हैं. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल और धमाल भी मचाया हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सड़क के बीच खड़ा होकर शख्स ने किया डांस, देखें वीडियो यहां….
ये भी पढ़ें: Kattappa : पीएम नरेंद्र मोदी का रोल निभाएंगे बाहुबली के कटप्पा, इस खबर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका