नई दिल्ली: कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी रुक नहीं पाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर को देखा जा सकता है कि वो एग्जाम की कॉपी चेक कर रही है. बता दें कि कॉपी में एक बच्चे ने लीवर के जगह दिमाग लिखते हुए डायग्राम बना दिया है, जिससे वह हंसी का पात्र बन चुका है. उसके कॉपी चेक करने के बाद टीचर को भी हंसी आ गई और वो भी लोटपोट हो गई. बता दें कि कॉपी चेक करते समय वह इस स्टूडेंट का वीडियो बनाने से खुद को रोक नहीं पाई.
आपको अक्सर पेपर, टीवी या फिर सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो या न्यूज़ पढ़ने या देखने मिल जाते है. वहीं कुछ अटपटे वीडियो एग्जाम के दौरान देखने को मिल जाता है. हालांकि ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे ने मानव उत्सर्जन तंत्र बनाकर हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया है.
दरअसल हम जिस वीडियो की बात कर रहे है उस वीडियो में आप देख सकते है कि एक फैकल्टी स्टूडेंट की कॉपी चेक कर रही हैं, जिसमें बच्चे ने लिखा है कि डायग्राम ऑफ़ ह्यूमन एक्स्क्रेटरी सिस्टम. इस डायग्राम में बच्चे ने लीवर की जगह ब्रेन लिख दिया है, जिसे देखने के बाद टीचर की हंसी रुक नहीं पाई. हंसने के दौरान टीचर यह भी कह रही है कि किडनी में ब्रेन पाया जाता है और वह फिर से ठहाके मारकर हंसने लगती हैं.
वायरल हुए वीडियो को आरवीसीजे इंस्टा नाम के अकाउंट से शेयर किया जा चुका है, जिसे अब तक 33 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और इस वीडियो को 13 हजार बार शेयर किया गया है. वहीं इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि जरुर ये बच्चा बैकबेंचर ही होगा. दूसरे ने लिखा है ब्रेन लिवर में शिफ्ट कर चुका है. इस फनी वीडियो देखने के बाद लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चेहरे और पूरे बदन पर उगे हैं लंबे-लंबे बाल, आखिर क्या है वजह, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शेयर की तस्वीर
ये भी पढ़ें: दुल्हन हुई किसी और से सेट, दुल्हे ने भी लगाया किसी और के साथ ठुमका, वीडियो हुआ वायरल
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…