पटना: देश में अधिकतर लोग ट्रेवल करने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, जहां ट्रेन से यात्रा करना काफी आसान होता है, वहीं इंडियन रेलवे लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने की कोशिश करती है, इसमें कुछ लोग रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से भी बाज नहीं आते, यही वजह है कि ट्रेन के बाथरूम में दिए गए मग को भी जंजीर से बांधने पड़ते हैं. इंडियन रेलवे के कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं.
इस वायरल वीडियो में दो लोगों को घास के बंडल को ट्रेन में ले जाते देखा गया है. ट्रेन को खड़ी देख ये लोग दौड़ते हुए स्टेशन पर आए और इसमें से एक शख्स अपने सिर से घास की गठरी को ट्रेन के अंदर रखा. उसके बाद दूसरे शख्स ने ठीक उसी तरह से घास का बंडल ट्रेन के अंदर लोड कर दिया और दोनों ट्रेन के अंदर चला गया.
वहीं वीडियो के कमेंट सेक्शन में दो तरह के लोग देखने को मिले है. इनमें एक जो इसके खिलाफ है. उन्होंने लिखा कि इन लोगों के कारण बाकी के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ये लोग कई बार घास के बंडल के साथ-साथ जानवर को लेकर भी ट्रेन में चढ़ जाते हैं. वहीं दूसरे गुट का कहना है कि ये किसान मजबूर हैं. इसको लेकर एक शख्स ने जानकारी दी कि बरसात के मौसम में किसान ऐसा करते हैं क्योंकि कोसी नदी का पानी बढ़ जाने के कारण चारा लेने के लिए 30 किलोमीटर दूर जाते हैं. सड़क न होने कारण इन्हें ट्रेन के माध्यम से मवेशियों का चारा लाना पड़ता है. इनका ये शौक नहीं, बल्कि मज़बूरी हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…