Advertisement

मम्मी से सबको डर लगता है…कुत्ते का ऐसा Video नहीं देखा होगा आपने

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर हंसी आ जाती है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपको मम्मी के बेलन और चप्पल की याद आ जाएगी। कुत्ते का रिएक्शन लोगों […]

Advertisement
मम्मी से सबको डर लगता है…कुत्ते का ऐसा Video नहीं देखा होगा आपने
  • June 7, 2024 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर हंसी आ जाती है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपको मम्मी के बेलन और चप्पल की याद आ जाएगी।

कुत्ते का रिएक्शन लोगों को भाया

वायरल हो रहे वीडियो में एक कुत्ता पलंग के कोने को अपने दांतों से चबा रहा है। बार-बार मना करने के बाद भी वह रुक नहीं रहा। तभी वीडियो में एक लड़की मां कहकर पुकारने लगती है। लड़की के मुंह से मम्मी-मम्मी सुनकर कुत्ता डर जाता है और भाग जाता है। कुत्ते के रिएक्शन का वीडियो लोगों को भा रहा है।

मम्मी से तो पापा भी डरते हैं

इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट X पर @Gulzar_sahab नाम की ID से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है “मम्मी से सभी को डर लगता है”। वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा है कि मम्मी से तो पापा भी डरते हैं तो लड़कों से क्या अपेक्षा की जाए। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि जानवर ह्यूमन से अधिक बुद्धिमान है।

 

अचानक बुजुर्ग के सिर में उठा दर्द, नाक में जोंक ने बनाया घर, डॉक्टर के भी उड़ गए होश

Advertisement