शिमला: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में हिम अकेडमी पब्लिक स्कूल में पढ़ रही 8 वर्षीय नलिनी सिंह अपनी गुल्लक में पैसे जमा कर हर महीने टीबी मुक्त भारत अभियान में दान कर सेवा की दृष्टांत कायम कर रही है. 8 वर्षीय नलिनी सिंह के पिता डॉक्टर हैं. उसने बताया कि टीबीमुक्त भारत अभियान के […]
शिमला: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में हिम अकेडमी पब्लिक स्कूल में पढ़ रही 8 वर्षीय नलिनी सिंह अपनी गुल्लक में पैसे जमा कर हर महीने टीबी मुक्त भारत अभियान में दान कर सेवा की दृष्टांत कायम कर रही है. 8 वर्षीय नलिनी सिंह के पिता डॉक्टर हैं. उसने बताया कि टीबीमुक्त भारत अभियान के बारे में पिता ने उसे जानकारी दी और दान के लिए प्रेरित किया। आपको बता दें कि नलिनी सिंह हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में टीबी की बीमारी से पीड़ित एक बच्चे के इलाज के लिए हर माह 5 हजार रुपए दान कर रही है।
नलिनी ने बताया कि मैं गुल्लक में पैसे जमा कर रही हूं और जमा किए पैसों को टीबी मुक्त भारत अभियान में दान कर रही हूं. दो महीने में मैंने 10 हजार रूपए दान कर दिए. ऐसा करने के लिए मेरे पिता ने मुझे काफी प्रेरित किया। नलिनी के इस कार्य को देखकर हिम अकेडमी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे बधाई दी है।
हिम अकेडमी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि नलिनी के इस कार्य के बारे में हमें पता चला तो बहुत ही खुशी हुई. क्योंकि शिक्षा, संस्कार के बिना अधूरी है. ये बच्ची इतनी कम उम्र में ऐसे काम कर रही है. इस बच्ची का संस्कार बच्चों के लिए ये प्रेरणा है. इसके पेरेंट्स और टीचरों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नलिनी की इस कारनामे से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बहुत खुश हुए. आपके बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान ऊना जिले में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, नलिनी को इसके लिए सम्मानित भी किया।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “