कभी सोचा है कि रेलवे स्टेशन का नाम हमेशा पीले रंग के बोर्ड पर क्यों लिखा जाता है? आइए जानते है

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक इंडियन रेलवे प्रतिदिन 20 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन करती है और ये करीब सात हजार स्टेशनों से होकर गुजरती हैं. लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि रेलवे स्टेशन पर लगे नाम वाले बोर्ड का रंग एक ही जैसा क्यों रहता है और वो पीला ही क्यों रहता है, अन्य रंग क्यों नहीं. अगर नहीं जानते है तो आज हम आपको बताएंगे इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण.

भारत में बने हर एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर स्टेशन का नाम पीले रंग के बोर्ड पर काले रंग से लिखा देखने को मिल जाता है. दरअसल रेलवे स्टेशन पर एक जैसा बोर्ड का रंग इसलिए रखा गया है, ताकि एकरूपता दिखे. अलग-अलग रंग होने पर ट्रेन के ड्राइवर को पहचान करने में परेशानी हो सकती है।

दूर से ही दिखाई देता है यह रंग

वहीं पीले रंग के चुनाव के पीछे का वजह ये है कि ये रंग दूर से ही दिखाई देता है और आंखों में चुभता नहीं है. इस वजह से ट्रेन के ड्राइवर को रेलवे स्टेशन दूर से ही नजर आ जाता है और इससे ट्रेन के लोको पायलट को सही प्लेटफार्म पर रुकने की जगह की जानकारी के साथ-साथ ट्रेन को खड़ा करने में सहायता मिलती है.

आंखों को सुकून देता है यह रंग

पीले रंग के चुनाव के पीछे का एक वजह यह भी हो सकता है कि ये आंखों को सुकून देता है. इसे देखने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होती और दूर से ही दिख जाता है. इससे ट्रेन के ड्राइवर को सतर्क रहने में सहायता मिलती है. पीले रंग के बोर्ड पर स्टेशन का नाम लिखने के लिए काले रंग का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि पीले रंग पर काला रंग बिल्कुल क्लियर दिखाई देता है.

Tags

board on railway stationFacts about Indian RailwayGeneral knowledge related to railwayindian railway GKIndian Railwaysindian railways bookingindian railways booking onlineindian railways enquiryindian railways helpline numberIndian Railways Interesting Factsindian railways loginindian railways newsindian railways pnr statusindian railways recruitmentindian railways running statusindian railways twitterIRCTCknowledgerailway stationrailway station namerailway station name boardrailway station name yellow boardRailway station signrailway station sign boardrailwaysstations name yellow boardthe science behind everyday lifetrainwhy railway station board are yellowwhy railway station board written always yellow and black colourनॉलेजसाइंस
विज्ञापन