नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जहां हर व्यक्ति अपनी कला का प्रदर्शन करता नजर आता है. यहां हर दिन लोग कुछ न कुछ करते रहते हैं, कुछ लोगों को गाना पसंद है तो कुछ लोगों का जुनून क्रिकेट खेलना है. किसी को पढ़ना पसंद है तो किसी को डांस करने का बहुत शौक है. इसी प्रकार नृत्य करने या उसका अभ्यास करने के लिए भी एक स्थान निश्चित होता है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
इस वक्त सोशल मीडिया पर 15 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह हैरान हो जाएंगे. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स व्यस्त सड़क पर बाइक चलाकर कहीं जा रहा है. उन्होंने बाइक पर कुछ सामान भी रखा है और उसके पीछे एक लड़की बैठी है. बाइक पर बैठी लड़की चलती बाइक पर ही अपने डांस स्टेप्स की प्रैक्टिस कर रही है. यह देखकर एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन चलती बाइक पर इस तरह प्रैक्टिस करना जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘डांस रुकना नहीं चाहिए.’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अगर गिर गया तो सारा डांस खराब हो जाएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा- हे भगवान, मुझे ये देखकर डर लग रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा- क्या समर्पण है. एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह लेकिन इस तरह बाइक चलाना गलत है.
Also read…
LIC के नए बिजनेस प्रीमियम में बड़ा उछाल, इन कंपनियों के लिए मौज!
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…