Microsoft कंपनी के कर्मचारियों को मिलती हैं शानदार सुविधाएं, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। आज लाखों लोग Microsoft जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी करने के सपने देखते हैं। क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट जिस तरह की सुविधाएं अपने कर्मचारियो को प्रदान कर रहा है, वो सच में ही काफी शानदार है। दरअसल, Microsoft कंपनी के ही एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कंपनी के कर्मचारी, माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की तारीफ करते करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देख आप भी जरूर प्रभावित हो जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by twosisterslivingtheirlife (@twosisterslivingtheirlife)

सब कुछ मिलता है इस जॉब में

दरअसल, इस वीडियो को कंपनी के एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस क्लिप में, स्टाफ मेंबर्स को माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) की तरह से काम के दौरान मिलने वाली सुविधाओं के बारे में दिखाया गया है। ये वीडियो कंपनी के 54 एकड़ के विशाल हैदराबाद ऑफिस में लिया गया है।

माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों को मिलती हैं ये सुविधाएं

यहां वर्क प्लेस पर कॉफी ब्रेक के लिए यानी अनऑफिशियल मीटिंग के लिए जगह बनी है। यहां चौबीसों घंटे खुला रहने वाला एक रेस्तरां है। इसके अलावा वीडियो में एक स्टाफ मेंबर आकर बताता है कि कंपनी सप्ताह भर पहनने के लिए टी-शर्ट भी मुहैया कराती है। साथ ही यहां एआई से लेकर गेमिंग तक की चीजें ऑफिस में मौजूद हैं। यही नहीं यहां पर नैप रूम भी बना हुआ है।

क्या बोले यूजर्स

बता दें कि इस वीडियो के शेयर होने के साथ ही इस वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और 2 मिलियन से अधिक बार इसे देखा जा चुका है। इस पर यूजर्स लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह हमारे माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) कर्मचारियों का पोस्ट है, निश्चित रूप से यह संपूर्ण होगा। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बेशक हम माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी नहीं हैं, हम बहुत जलन कर रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि बेशक आपके पास माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस में विंडोज हैं और विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस है।

ये भी पढ़ें- बिना हेलमेट सड़क पर दिखा रहे थे स्टंट, भयंकर एक्सीडेंट देख शॉक्ड हुए लोग

Tags

inkhabarmicrosoftMicrosoft employeesMicrosoft employees facilitiesMicrosoft employees videoTrending newsviral news
विज्ञापन